मनोरंजन
13-Feb-2024
...


-ताजा इंटरव्यू में एक्टर ने किया खुलासा नई दिल्ली (ईएमएस)। बालीवुड एक्टर शाहिद का कहना है कि वह एक्सपेरिमेंट करने में यकीन रखते हैं। यह बात उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहीं। अपने करियर की शुरुआत में शाहिद रोमांटिक हीरो बनकर उभरे थे। उनका चॉकलेटी ब्वॉय वाला लुक लोगों को काफी पसंद आया था। उनके फैंस उनसे उम्मीद भी कर रहे थे कि वह एक ही तरह रोमांटिक रोल में नजर आए लेकिन शाहिद कपूर का कहना है कि वह बाकी एक्टर्स की तरह एक ही तरह के रोल नहीं निभाना चाहते, वह अलग-अलग किरदार निभाकर एक्सपेरिमेंट करना ज्यादा पसंद करते हैं।शाहिद कपूर बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं। अपने किरदारों में तो वह प्राण फूंक देते हैं। अपने किरदारों के हिसाब से अक्सर अपना लुक भी चेंज कर लेते हैं। फैंस उनके हर लुक के मुरीद हो जाते हैं। फैंस भी उनके हर लुक को फॉलो करते हैं। लेकिन एक्टर किरदारों में बदलाव करना पसंद करते हैं। वह सिर्फ हिट होने के लिए एक जैसे रोल नहीं निभाना चाहते।शाहिद कपूर की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ इन दिनों छाई हुई है। फिल्म में शाहिद का अर्बन कूल लुक भी फैंस का दिल जीत रहा है। इससे पहले एक्टर ‘ब्लडी डैडी’ और ‘फर्जी’ और कबीर सिंह में भी अलग तरह के लुक में नजर आए थे। हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि, ‘मैं एक एक्टर हूं। मैं वो करने आया हूं जो मेरा रोल मुझसे चाहता है। कुछ एक्टर्स ऐसे हैं जो खुद को बहुत प्यार करते हैं और एक जैसे किरदार निभाते हैं। लेकिन मैं उनमें से नहीं हूं। मुझे बदलना पसंद है।’ बता दें कि ‘ब्लडी डैडी’, ‘जर्सी’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी फिल्मों में लोग शाहिद के किरदार और उनके लुक के दीवाने हो गए थे। वह अक्सर अपने किरदारों के साथ एक्स्परिमेंट कर फैंस को हैरान कर देते हैं। बता दें कि शाहिद कपूर इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी ये फिल्म रिलीज के बाद से ही फैंस का दिल जीत रही है। फिल्म में शाहिद और कृति की केमिस्ट्री भी लोगों को काफी पसंद आ रही है। सुदामा/ईएमएस 13 फरवरी 2024