व्यापार
29-Feb-2024
...


- सोना 62,000, चांदी लगभग 69 हजार रुपए नई दिल्ली (ईएमएस)। सोने और चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत गुरुवार के कारोबारी ‎दिन तेजी के साथ हुई। दोनों के वायदा भाव तेजी के साथ खुले। चांदी के वायदा भाव अब इस तेजी के साथ 69 हजार रुपये से भी ऊपर आ गए हैं। बुधवार को भाव 69 हजार रुपये से नीचे चले गए हैं। सोने के वायदा भाव 62 हजार रुपये से ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं वै‎श्विक बाजार में इस समय सोने और चांदी के वायदा भाव में तेजी देखी जा रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रेक्ट 21 रुपये की तेजी के साथ 62,270 रुपये के भाव पर खुला और 31 रुपये गिरावट के साथ 62,280 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रेक्ट 338 रुपये की तेजी के साथ 69,041 रुपये के भाव पर खुला और 447 रुपये की तेजी के साथ 69,150 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। वै‎श्विक बाजार में सोने और चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। कॉमेक्स पर सोना 2,043.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 2,042.70 डॉलर था जो 2.10 डॉलर की तेजी के साथ 2,044.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 22.67 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला बंद भाव 22.63 डॉलर था। ‎फिलहाल यह 0.07 डॉलर की तेजी के साथ 22.71 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सतीश मोरे/29फरवरी ---