-कहा- आपका जोश यह विश्वास दिलाता है अब केरल में बदलाव होकर ही रहेगा तिरुवनंतपुरम,(ईएमएस)। पीएम मोदी शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि आज मुझे यहां एक नई ऊर्जा और नई उम्मीद दिख रही है। आपका जोश यह विश्वास दिलाता है कि अब केरल में बदलाव होकर ही रहेगा। पीएम ने यहां कई प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन और शिलान्यास किया। 3 अमृत भारत और एक पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई। इससे पहले पीएम ने 1.5 किमी लंबा रोड शो किया। पीएम मोदी ने तिरुवनंतपुरम में कहा कि भगवान पद्मनाभ स्वामी की इस पावन भूमि पर आना सौभाग्य की बात है। आज बसंत पंचमी सरस्वती पूजा का पावन पर्व है। मैं केरल के लोगों को इस पर्व की शुभकामनाएं देता हूं। नेताजी की जयंती भी है। हम इसे पराक्रम दिवस के रूप में मनाते हैं। आप सभी को पराक्रम दिवस की बहुत-बहुत बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि लाखों कार्यकर्ताओं का परिश्रम रंग ला रहा है। आज मैं सबसे पहले केरल की जनता को हमारे समर्थकों को आदरपूर्वक नमन करना चाहता हूं। ये भावुक पल है। मैं जब भी केरल आता हूं। आपका स्नेह, आपका स्वागत गर्मजोशी से भरा होता है। आज आपका उत्साह और भी स्पेशल है। पीएम मोदी ने कहा कि आपका जोश यह विश्वास दिलाता है कि अब केरल में बदलाव होकर रहेगा। साथियों कुछ यहां लेफ्टिस्ट इको सिस्टम होगा उनको मेरी बात गले नहीं उतरेगी। लेकिन मैं आपको मजबूती के साथ तर्क और तथ्य के साथ बताउंगा। उन्होंने कहा कि तिरुवनंपुरम का गौरव और नए मेयर मेरे पुराने साथी बीवी राजेश सभी को नमस्कार। आज केरल के विकास के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों को नई गति मिली है। आज से केरल में रेल कनेक्टिविटी मजबूत हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल 9 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम नगर निगम के 101 वार्डों का रिजल्ट आया था। 50 वार्डों पर बीजेपी जीती थी। पिछले 45 साल से यहां वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) का कब्जा था। एलडीएफ ने 29 और कांग्रेस गठबंधन (यूडीएफ) ने 19 वार्ड जीते थे। तिरुवनंतपुरम कांग्रेस सांसद शशि थरूर का गढ़ है। तिरुवनंतपुरम में पीएम मोदी की रैली शुरू होने से पहले बीजेपी के पहले मेयर को पीएम मोदी ने गले लगाया। जैसा 1987 में अहमदाबाद के बाद गुजरात जीता था। वैसा ही आज केरल में बीजेपी की नींव पड़ गई है। पीएम मोदी ने केरल की राजधानी में एक बड़ा रोड शो किया। अपनी गाड़ी के फुटबोर्ड पर खड़े होकर मोदी ने सड़क के दोनों ओर जमा लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक बीजेपी के झंडे लिए और केसरिया टोपी पहने नजर आए। इन लोगों ने पीएम पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने विकसित केरल के पोस्टर भी पकड़े हुए थे। रंग-बिरंगे कपड़े पहने लोग ढोल की थाप पर नाचते दिखे। सिराज/ईएमएस 23जनवरी26