राष्ट्रीय
01-Mar-2024
...


इंदौर से 65 रसोइयों को दिया गया खाने का जिम्मा जामनगर (ईएमएस)। देश के सबसे धनी कारोबारी मुकेश अंबानी के छोटे सुपुत्र अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग प्रोग्राम में परफॉर्म करने के लिए 29 फरवरी को जामनगर पहुंचीं पॉप क्वीन रिहाना को अंबानी फैमिली ने करोड़ों रुपये दिए है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी का मशहूर पॉप सिंगर रिहाना को 8-9 मिलियन डॉलर की पेमेंट की गई है। भारतीय रुपयों में ये 66 से 74 करोड़ रुपये के बीच बनती है। रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत इस साल 12 जुलाई को उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। सिंगर रिहाना के अलावा अमेरिकी सिंगर और सांग राइटर जे ब्राउन और मल्टी-इंस्ट्रूमेंटलिस्ट, सांग राइटर और प्रोड्यूसर एडम ब्लैकस्टोन भी तीन दिन चलने वाले प्री-वेडिंग समारोह के लिए जामनगर पहुंचे। इस भव्य कार्यक्रम में 1,000 से अधिक मेहमानों को न्यौता दिया गया है और वीवीआईपी लोगों की इस लिस्ट में बिल गेट्स और मार्क जुकरबर्ग सहित कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, मेहमानों को लजीज पकवान परोसने के लिए इंदौर से 65 रसोइयों की एक स्पेशल टीम को इस विशेष कार्यक्रम का जिम्मा दिया गया है। बता दें कि मेनू में इंदौरी खाने पर खास फोकस रहने वाला है। समारोह में पैन-एशियाई पकवानों के अलावा पारसी भोजन से लेकर थाई, मैक्सिकन और जापानी फूड भी शामिल है। तीन दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में कुल 2,500 तरह के पकवान मेनू में शामिल है, और भव्य आयोजन के दौरान उनमें से किसी को भी रिपीट नहीं किया जाएगा। नाश्ते में 75 से ज्यादा तरह के खाने के ऑप्शन में हैं, जबकि दोपहर के भोजन में 225 से ज्यादा तरह के पकवान परोसे जाएंगे। वहीं, रात के खाने में 275 तरह के व्यंजन और आधी रात के भोजन में 85 तरह की चीजें शामिल होंगी। कार्यक्रम में आधी रात के दौरान भोजन के लिए भी व्यवस्था की गई है और रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक मिडनाइट मील परोसी जाएगी। मेहमानों के लिए वेजेटेरियन खाने के ऑप्शंस की भी विशेष व्यवस्था की गई है। आशीष दुबे / 01 मार्च 2024