खेल
03-Mar-2024
...


सिडनी (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन ने मेजबान टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में कुल दस विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। लियोन ने इस मैच में एक और रिकार्ड भी बनाया है। इस मैच की दूसरी पारी में नाइट वॉटमैन उतारे जाने के बाद लियोन ने 41 रन बनाने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 1500 रन पूरे किए। इसी के साथ ही लियोन 47 साल के टेस्ट इतिहास में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी बन गये हैं जिन्होंने बिना कोई शतक या अर्धशतक लगाये अपने 1500 रन पूरे किए हैं। वहीं अब तक किसी अन्य खिलाड़ी ने इस प्रकार की उपलब्धि नहीं हासिल की थी। 128 टेस्ट मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी ने कुल 1501 रन बनाए हैं जिसमें उनका सबसे ज्यादा स्कोर 47 रन का रहा है। इससे पहले वेस्टइंडीज के केमार रोच ने बिना कोई शतक या अर्धशतक लगाये 1174 रन बनाये थे। वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने भी बिना किसी अर्धशतक या शतक के 1010 रन बनाए थे। गिरजा/ईएमएस 03 मार्च 2024