क्षेत्रीय
03-Mar-2024
...


बिलासपुर-(ईएमएस) प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी (शहर/ग्रामीण) द्वारा बृहस्पति बाजार में प्रदर्शन कर देश मे बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी के खिलाफ विरोध जताया,और आम लोगो से कांग्रेसजन चर्चा किये। कांग्रेसजन सब्जी मार्किट के अंदर सब्जी वालो से चर्चा कर जानना चाह कि महंगाई का ग्राहकी पर क्या प्रभाव पड़ा है। एक सब्जी बेचने वाली महिला ने कहा कि 10 घण्टे सब्जी बेचने के बाद बड़ी मुश्किल से घर का खर्च चला पा रहे है, एक महिला ने कहा कि लोग सब्जी लेने तो आते है पर कीमत सुनकर किलो की जगह पाव में सब्जी ले जाते है, एक सब्जी विक्रेता ने कहा कि मैं लगभग 30 वर्ष से सब्जी बेच रहा हु ,जब सब्जियां सस्ती थी तो हम लोग कम आमदनी में हंसी खुशी परिवार में रहते थे पर अब परिवार चलाना बहुत कठिन हो गया है, एक ने कहा कि सब्जी को मार्किट तक लाना महंगा है ,अब बाजार में ठेका पद्धति से भी सब्जी की कीमतें बढ़ गई है। शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि बहुत हुई महंगाई की मार ,अब तो मोदी सरकार कहने वाले भाजपा नेता देश को महंगाई की भट्ठी में झोंक दिए है, आज जनता दो जून की रोटी के लिए संघर्ष कर रही है, देश की 80 करोड़ जनता 5 किलो चावल पर आश्रित है। इस आर्थिक विफलताओं के बावजूद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत अमृत काल मोदी की गारंटी जैसे जुमलों के सहारे चुनाव जीतना चाहती है ,आज देश की आर्थिक स्थिति गम्भीर अवचेतन में पड़ा है, देश की संपत्ति बेची जा रही है,अपने उद्योगपति मित्रो को ध्यान में रखकर योजनाएं लागू की जा रही है, अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य में भारत बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, आर्थिक असमानता,गरीबी,भुखमरी में सर्वोच्च स्थान पर है ,भारत से अच्छी स्थिति श्रीलंका, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश की है,फिर भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस स्थिति निकलने के लिए कोई प्रभावी कदम नही उठा पा रहे है। ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि महंगाई वास्तविक न होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्मित है , केंद्र सरकार केवल पेट्रोल में 25 लाख करोड़ कमा चुकी है ,जो सीधा सीधा गरीब जनता की जेब से जबरिया पैसा निकालना है ,केंद्र सरकार आज पेट्रोल, डीजल,की कीमत कम कर दे तो महंगाई आधी रह जायेगी। पर नरेंद्र मोदी को देश की जनता का वोट से मतलब है न कि उनकी गरीबी से। आज सब्जी,खाद्य पदार्थ,तेल,नमक, लहसुन, मिर्ची अपने रिकॉर्ड स्तर पर है केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सिलेंडर को लेकर सड़को पर नाचती थी पर आज महंगाई पर एक शब्द नही बोल पा रही है ,केशरवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचारियो को संरक्षण दे रहे है ,देश मे कर्ज़ बढ़ रहा है, देश की संपत्ति बिक रही है, चीन देश के भूभाग पर कालोनी बना रहा है ,पर प्रधानमंत्री एक शब्द नही बोल पा रहे है, मणिपुर जल रहा है ,प्रधानमंत्री मौन है, किसान आंदोलन कर रहे है ,नरेंद्र मोदी चुप है ,ऐसी समस्याओ को जन्म देने वाले प्रधानमंत्री महंगाई पर क्या नियंत्रण कर पाएंगे सन्देह है। विधायक दिलीप लहरिया ने कहा कि महंगाई की मार से सभी वर्ग परेशान है ,केंद्र सरकार ने जनता को राहत न देकर परेशान कर रही है, किसानों को उनकी मेहनत का मूल्य नही मिल रहा है, भाजपा चुनाव में बड़े बड़े वादे करती है और सत्ता पाते ही जनता को उनकी बेहाल में छोड़ देती है ,महतारी वंदन योजना में सभी महिलाओं को एक -एक हजार रुपये प्रति माह देने का वादा किया पर आज 10% महिलाओ में उसका लाभ नही मिल रहा है ,इसी प्रकार गैस सिलेंडर में भी भाजपा नेता बड़े गैस सिलेंडर में फोटो खींचा रहे है और छोटा सिलेंडर दे जा रहे है जो ,गरीब जनता के साथ भद्दा मजाक है। प्रदर्शन में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी, विधायक दिलीप लहरिया, प्रवक्ता अभय नारायण राय,नरेंद्र बोलर,राकेश शर्मा, राजेन्द्र साहू,शिवा मिश्रा, ऋषि पांडेय, चित्रकान्त श्रीवास, समीर अहमद,जावेद मेमन,विनोद साहू, लक्ष्मी नाथ साहू,रमेश सूर्या,अरविंद शुक्ला, पिंकी बतरा, शिल्पी तिवारी, अफ़रोज़ बेगम,सावित्री सोनी, ममता हेडगेश्वर,सुदेशनन्दिनी,राजेश जायसवाल,राज कुमार तिवारी,सुभाष ठाकुर, रामशंकर बघेल,राम प्रसाद साहू,विजय वर्मा,जगदीश कौशिक, राजीव सिंह,अखिलेश गुप्ता,अशोक भंडारी,गौरव एरी,राज कुमार यादव,राजेश ताम्रकार,गणेश रजक,विमलेश बाजपेयी,चंद्रहास केशरवानी,दिनेश तिवारी,देवेंद्र मिश्रा,शाहिद कुरैशी,करम गोरख,लक्ष्मी गहवाई,उमेश कश्यप,नीलेश मंडवार,विनय अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए ऋषि पांडेय,प्रवक्ता शहर। मनोज राज/उमेश सिंह 03 मार्च 2024