क्षेत्रीय
05-Jul-2025


अभिषेक पांडे अध्यक्ष तो मोहित सचदेवा बने सचिव बालाघाट (ईएमएस). जिले की सामाजिक सेवा में अग्रणी रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट टाईगर्स की नए सत्र 2025-26़ के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। जिसमें अभिषेक पांडे अध्यक्ष, मोहित सचदेवा सचिव और मुकेश ठाकुर को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। क्लब अध्यक्ष अभिषेक पांडे ने बताया कि आगामी 28 जुलाई को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अमित जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसी दिन, पीडि़त मानवता के सेवार्थ, रक्तदान कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा, क्लब इसी माह में किसी एक तिथि को हनुमान चौक से रेलवे स्टेशन मार्ग में बने डिवाइडर में शहर की सौन्द्रर्य को निखारने 12 फीट उंचे 50 पाम के पौधों का रोपण करेगा। भानेश साकुरे / 05 जुलाई 2025