क्षेत्रीय
05-Jul-2025


बालाघाट (ईएमएस). आर्ट ऑफ लिविंग संस्था बालाघाट द्वारा गुरूपूर्णिमा पर्व पर विशेष रूप से सहज समाधी ध्यान योग शिविर के अंतर्गत योग-ध्यान कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। 8 जुलाई से शिविर सत्र का प्रारंभ होगा और 10 जुलाई गुरुवार को गुरूपूर्णिमा महोत्सव पूरे उत्साह और उल्लास के साथ सेवा-साधना-सत्संग के साथ मनाया जायेगा। संकाय सदस्य सुरजीत सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा गुरूपूर्णिमा महोत्सव के तहत 10 जुलाई को सुबह 7 बजे से सुदर्शन क्रिया का आयोजन बीजेपी कार्यालय में होगा। जिसके बाद सभी आर्ट ऑफ लिविंग स्वयंसेवकों द्वारा 9 बजे से बालाघाट नगर पालिका के सहयोग से मोती तालाब की पार पर पौधारोपण किया जायेगा। रात्रि 7 बजे स्थानीय होटल शीतल पैलेश भटेरा रोड़ बालाघाट में सुमेरू सिंगर आदित्य तिवारी द्वारा भजन संध्या में भजनों की प्रस्तुतियां दी जायेगी। गुरुदेव की वाणी में पूर्णिमा ध्यान भी कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि सहज समाधि ध्यान शिविर में किस तरह सहजता से ध्यान लगे, इसके गुण प्रतिभागियों को ध्यान के माध्यम से सिखाया जाता हैं। साथ ही आमजनों को ध्यान का क्या महत्व है, ध्यान के द्वारा किस तरह मन को काबू में रखकर काम करना, सहित जीवन में अधिक उत्साह, उमंग और कार्यों में स्फूर्ती आती हैं वहीं सहज समाधि ध्यान के अनेक लाभ है। 8 जुलाई को जबलपुर से आ रहे योग-ध्यान प्रशिक्षक आशीष पटेल की विशेष उपस्थिति में हो रहे सहज समाधि कार्यकम में भाग लेकर जीवन को आनंदमय एवं चिंतामुक्त बनाने के उपाय शिविर के माध्यम से सीखे जा सकते है। स्वयं सेवकों ने की उपस्थिति की अपील गुरूपूर्णिमा के उपलक्ष्य में आयोजित हैप्पीनेस शिविर के साथ ही सहज समाधि ध्यान योग शिविर में जुडऩे की अपील आर्ट ऑफ लिविंग स्वयंसेवक विकास सोनेकर, सुशीला बोरीकर, रीतू मोहारे, गीता रंगलानी, कुमुद राहंगडाले, सुरजीत सिंह, हेमन्त राहंगड़ाले, सुनीता राहंगड़ाले, रमेश रंगलानी, ज्ञान नैनवानी, मौसम हरिनखेरे, जितेन्द्र मोहारे, अनिल वाधवानी, प्रकाश साहू, करण बिसेन, विक्की पालेवार, चित्रेश पंवार, राम मात्रे, मानक नागेश्वर, हरीश मर्सकोले, जिवेश वैश्य सहित अन्य स्वयंसेवकों ने की है। भानेश साकुरे / 05 जुलाई 2025