क्षेत्रीय
05-Jul-2025
...


ग्राम जैतपुरी में हुआ आयोजन बालाघाट (ईएमएस). बैहर विकासखंड के नक्सल प्रभावित एवं दूरस्थ क्षेत्र के ग्राम जैतपुरी में जन कल्याण समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बालाघाट रेंज के आईजी संजय कुमार, कलेक्टर मृणाल मीणा, बैहर एसडीएम अर्पित गुप्ता, सहायक कलेक्टर आकाश अग्रवाल, स्थानीय जनप्रतिनिधि गुड्डा मरकाम, सोनाली कुशराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। शिविर में अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और उन्हें शासन की योजनाओं के बारे में बताया गया। ग्रामीणों को सर्पदंश से बचाव के उपाय बताए गए और सलाह दी गई कि सांप के काटने पर झाड़-फूंक व पंडा पुजारी के चक्कर में कतई ना रहें । सांप काटने पर मरीज को तत्काल अपने पास के अस्पताल पहुंचाने का काम करें। सांप के काटने पर एंटी स्नेक वेनम से ही मरीज की जान बचाई जा सकती है। ग्रामीणों के स्वास्थ्य की हुई जांच ग्राम जैतपुरी में आयोजित शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिकलसेल की जांच के लिए 63 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। 49 मरीजों की मलेरिया जांच की गई, 13 मरीज के नेत्र जांच की गई, 26 की एचआईवी जांच की गई, 27 लोगों की शुगर जांच की गई तथा बुखार के 49 मरीजों का उपचार किया गया। योजनाओं के प्रकरणों का किया निराकरण इस शिविर में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की 6 प्रकरण, लाडली लक्ष्मी योजना के 3 प्रकरण, सुकन्या समृद्धि योजना के 2, पेंशन स्वीकृति के 3, समग्र परिवार विभाजन के 12 तथा राशन पर्ची के 10 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इस शिविर में जाति प्रमाण पत्र तैयार करने के 7, बीपीएल सूची में नाम जोडऩे के 2, विवाह व जन्म मृत्यु पंजीयन के 2, वन अधिकार पट्टा के 73, आहार अनुदान के 4 आवेदन प्राप्त हुए। इस शिविर में 09 हितग्राहियों की समग्र ई-केवाईसी की गई। ग्राम जैतपुरी में आयोजित इस शिविर में धीरी, मोहरई एवं समरिया के 643 ग्रामीण शामिल हुए और इसका लाभ उठाया। भानेश साकुरे / 05 जुलाई 2025