राज्य
05-Mar-2024
...


लखनऊ,(ईएमएस)। आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से कुछ दिन पहले यूपी कैबिनेट में नए मंत्रियों को शामिल कर चुनाव साधने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया गया है। इसी के साथ बहुप्रतीक्षित कैबिनेट विस्तार को जामा पहनाते हुए एक बार फिर ओम प्रकाश राजभर को मंत्री बना दिया गया है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का कैबिनेट विस्तार मंगलवार 5 मार्च को किया गया। राजभवन में आयोजित शपथग्रहण समारोह में ओम प्रकाश राजभर ने योगी कैबिनेट में एक बार फिर मंत्री पद की शपथ ली है। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से उन्हें मंत्री बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे थे। ऐसे में सत्तारूढ़ भाजपा से नाता तोड़ने और सरकार छोड़ने के 5 साल बाद ओपी राजभर को एक बार फिर योगी आदित्यनाथ कैबिनेट में जगह मिल गई है। वहीं दारा सिंह चौहान को भी योगी कैबिनेट में मंत्री बनाया गया है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के पिछले चुनाव से पहले दारा सिंह चौहान बीजेपी छोड़ सपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद वह फिर से विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में वापसी की थी और घोसी सीट से उपचुनाव लड़े थे, लेकिन वो चुनाव हार गए थे। इसके चलते अब वो भाजपा से विधानपरिषद सदस्य हैं और उन्हें योगी कैबिनेट में भी जगह मिल गई है। वहीं सुनील शर्मा भी योगी मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में शामिल हुए हैं। शर्मा ने 2017 और 2022 के यूपी चुनाव में गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट से रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की थी। आरएलडी के पुरकाजी विधायक अनिल कुमार भी योगी सरकार में मंत्री बनाए गए हैं। हाल ही में रालोद ने एनडीए के साथ गठबंधन की घोषणा की है और उसी के चलते अनिल कुमार को मंत्रीमंडल में शामिल किया गया है। आज मंगलवार को योगी सरकार में शामिल हुए चारों लोगों ने यूपी राजभवन में आयोजित समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। हिदायत/05मार्च24