राज्य
14-Mar-2024
...


मतदान प्रभावित करने वालों पर ब्रांड ओवर की कार्रवाई करें 80 प्रतिशत से अधिक मतदान कराए मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप की गतिविधियां आयोजित करें कलेक्टर ने सेक्टर अधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों की संयुक्त प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित किया नर्मदापुरम (ईएमएस)। सभी सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी चुनावी मोड में आ जाएं। फील्ड में अपनी सक्रियता दिखाएं। मतदान केंद्रों का भ्रमण व मतदान केंद्र में बुनियादी सुविधाएं जैसे रैम्प, बिजली, फर्नीचर, छाया, शेड, आदि है कि नहीं उन सब का आकलन कर ले। क्रिटिकल मतदान केंद्र एवं वल्नरेबल मतदान केंद्र की मैपिंग कर वी- 1 एवं वी- 2 फॉर्म में जानकारी इंद्राज करके वी - 3 फॉर्म में समरी बनाकर जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत करें। सभी सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी अपने मतदान केन्द्रों का कम से कम संयुक्त रूप से तीन बार अवश्य भ्रमण करें। यह अनिवार्य रूप से देखें कि मतदान केंद्र वलनरेबल तो नहीं है। अगर है तो ऐसे मतदान केन्द्रों का प्राथमिकता से चिन्हांकन करें। उक्त निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने गुरुवार को नर्मदा महाविद्यालय में आयोजित सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों के संयुक्त प्रशिक्षण सत्र में दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से यह सुनिश्चित करें कि, यदि कोई व्यक्ति मतदान प्रभावित करता है या आपराधिक प्रवृत्ति का है तो उसकी जानकारी भिजवाए ताकि ऐसे लोगों को ब्रांड ओवर करने की कार्रवाई की जा सके । कलेक्टर ने कहा कि ऐसे लोगों के प्रकरण कोई भी एसडीएम अपने कोर्ट में लंबित न रखें। कलेक्टर ने मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप की गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए और कहां की लोकसभा चुनाव 2024 में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान नर्मदापुरम जिले में हो यह सभी सुनिश्चित करें। इसके लिए अपने मतदान केंद्र के आसपास के लोगों को भी जागरूक करें। कलेक्टर ने कहां की सभी अनुविभागीय अधिकारी अपने स्तर पर अभी से कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। जिन अधिकारी एवं कर्मचारियों का ट्रांसफर अन्यत्र हो गया है उनकी जगह दूसरे अधिकारियों को नियुक्ति करें। सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जोड़ें। कलेक्टर ने साथ ही यह भी कहा कि क्रिटिकल मतदान केंद्र का प्रस्ताव युक्तिकरण के तहत ही भिजवाएं एवं आवश्यक होने पर ही भिजवाएं। अपने स्तर पर इसके लिए बैठक भी करें। उन्होंने कहा कि कई बार मतदान को लेकर भ्रांतियां होती है उन भ्रांतियां को दूर करने का काम भी सेक्टर अधिकारियों का है। उन्होंने कहा कि मीडिया के साथ बेहतर समन्वय रखें। अपनी गतिविधियों, भ्रमण की जानकारी मीडिया तक अनिवार्य रूप से शेयर करें। कलेक्टर ने कहा कि इस बार यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जिन अधिकारियों की ड्यूटी चुनाव कार्य में लगी है, मतदान केंद्र में लगी है, वे उन्ही मतदान केंद्र में मतदान कर सके। डाक मत पत्र के माध्यम से भी मतदान सुनिश्चित कराया जाएगा। पुलिस अधीक्षक श्री गुरुकरन सिंह ने कहा की चुनाव की घोषणा के 3 दिन के अंदर वी - 1व - वी -- 2 फॉर्म भरकर सभी सेक्टर पुलिस अधिकारी देंगे । उन्होंने कहा कि कल शाम तक सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से मतदान केंद्रों का भ्रमण कर ले। मतदान केंद्र में जो भी मूलभूत सुविधाएं हैं, उसका उल्लेख करें। और यदि कोई कमी है तो उसे भी बताएं ताकि समय रहते उन कमियों को दूर किया जा सके। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि क्रिटिकल मतदान केंद्र 7 श्रेणी का होता है। उन सातों श्रेणियां की मैपिंग संयुक्त रूप से अधिकारी करें। उन्होंने कहा कि आप जब संयुक्त रूप से भ्रमण करेंगे तो मतदान केंद्र के अलावा सड़क मार्ग एवं रूट को भी देखें। चुनाव आचार संहिता का अक्षर; पालन करें एवं चुनाव आयोग द्वारा दी गई गाइडलाइन को अच्छे से पढ़कर ही अपना कार्य करें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री देवेंद्र सिंह , मास्टर ट्रेनर पंकज दुबे सहित सेक्टर अधिकारी गण एवं पुलिस अधिकारी गण उपस्थित थे। .../ 14 मार्च 2024