राज्य
28-Mar-2024


भोपाल (ईएमएस)। नगर निगम अप्रैल माह में घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जाने को लेकर अभियान शुरू करने जा रहा है। डेढ़ हजार स्क्वेयर फीट और उससे बड़े मकानों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाना अनिवार्य है और इसका कड़ाई से पालन कराया जाएगा। भोपाल में भूजल की स्थिति खतरनाक होने के चलते अब नगर निगम का अमला जागा है और तालाबों के संरक्षण से लेकर कई अभियान चलाने की बात कही जा रही है। गत तीन वर्षों से शहरभर में अलग-अलग घरों से लेकर शैक्षणिक संस्थानों, औद्योगिक इकाइयों, हॉस्पिटल और शासकीय कार्यालयों तक में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए गए थे, मगर उसके बावजूद टारगेट पूरा नहीं हो पाया था। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक अब फिर से अप्रैल माह में इसको लेकर अभियान चलाने की तैयारी है। सभी जोनलों पर बीओ-बीआई को निर्देशित किया गया है कि ऐसे घरों की पड़ताल कर वहां सिस्टम लगवाएं, साथ ही रहवासी संगठनों की बैठक लेकर चरणबद्ध सिस्टम लगाने का काम शुरू करें। इसके लिए जोनलों से भी लोगों को जानकारियां देने वाले बोर्ड लगाए जाएं। डेढ़ हजार स्क्वेयर फीट से लेकर उससे अधिक के आवास, व्यावसायिक संस्थान, हॉस्पिटल, मॉल, स्कूल, शासकीय कार्यालयों आदि में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाना अनिवार्य है। इसी को लेकर फिर से जनजागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा, ताकि बारिश के दौरान पानी सहेजा जा सके। विनोद / 28 मार्च 24