राज्य
27-Apr-2024


इन्दौर (ईएमएस) दूध में मिलावट रोकने के लिए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने कलेक्टर से शिकायत कर शुद्ध के लिए युद्ध थीम पर अभियान चलाने के लिए कहा है। ग्राहक पंचायत के मनोज पंवार के अनुसार ग्राहक पंचायत ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप बताया कि दूध की मांग और आपूर्ति में भारी अंतर होने से दूध में मिलावट हो रही है। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पंवार का कहना है कि मध्यप्रदेश में जितना दूध उत्पादन होता है, उसके मुकाबले मांग ज्यादा है। जिसके लिए दूध में पानी के साथ ही केमिकल का उपयोग कर नकली दूध बनाकर बेचा जा रहा है। जो सेहत के लिए ठीक नहीं है। राज्य सरकार में जिले में फूट इंस्पेक्टर की तैनाती ही नहीं की है। स्टाफ की कमी के चलते नकली दूध का कारोबार फलफूल रहा है। पंचायत ने मांग की है कि इंदौर जिले में फूड इंस्पेक्टर और स्टाफ के सभी पद भरे जाएं। फूड टेस्टिंग मोबाइल यूनिट जिले में प्रभावी तरीके से काम करे। मिलावट करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए। जांच के लिए एसडीएम स्तर पर टीम बनाई जाए। जिले में फ्लाइंग स्क्वॉड बने, जिसमें ग्राहक पंचायत के प्रतिनिधि भी मदद को तैयार हैं। जिले में दूध टेस्टिंग सेंटर बने। शहर में दूध के आते ही मौके पर जांच की जा सके। आनन्द पुरोहित/ 27 अप्रैल 2024