राज्य
30-Mar-2024


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के पश्चिम दिल्ली जिला के विकासपुरी फ्लाईओवर पर रील बनाने के चक्कर मे लगाया जाम, सैकड़ों लोग हुए परेशान, सैकड़ों लोगों ने इसे रीपोस्ट कर करवाई की दिल्ली पुलिस से माँग किया है. एक वायरल वीडियो सामने आया है बाहरी दिल्ली के पश्चिमी विहार इलाके का, जो उसके बनने के दौरान लोगों के लिए खतरा होने के साथ उनके लिए परेशानी का भी कारण बन गया. इस वीडियो को दो युवकों ने मिल कर बनाया है, जिसे खरनाक तरीके से स्टंटबाजी कर चलती गाड़ी के साथ-साथ बीच सड़क पर रोक कर भी बनाया गया, जो सड़क पर लंबे जाम का कारण बन गया और लोग काफी देर तक उस जाम में फंसे रहे, लेकिन दोनों शख्स इन सब से बेपरवाह हो कर वीडियो बनाते रहे. - बीच फ्लाईओवर पर गाड़ी टोक कर शख्स ने बनाई रील वायरप हो रहा वीडियो पश्चिम विहार स्थित फ्लाईओवर का है, जहां ISUZU पिकअप गाड़ी में सवार दो शख्स गाड़ी का गेट खोल कर ज़िग-जैग कर के गाड़ी चलाते दिखे. इतना ही नहीं व्यस्त समय मे उन्होंने बीच फ्लाईओवर पर गाड़ी को रोक कर भी रील्स बनाया, जिस कारण वहां पर काफी लंबा जाम लग गया. इस वीडियो को बनाने के लिए उन्होंने ड्रोन कैमरे के साथ मोबाइल कैमरे का भी इस्तेमाल किया गया था. संदीप सिंह/देवेंद्र/ नई दिल्ली / ईएमएस / 30 / मार्च / 2024