मनोरंजन
02-Apr-2024
...


-सतीश कौशिक को याद कर भावुक हुए सलमान मुंबई (ईएमएस)। फिल्म ‘पटना शुक्ला’ की स्पेशल स्क्रीनिंग का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान खान सतीश कौशिक को याद करते हुए इमोशनल नजर आ रहे हैं। जब सलमान वहां पहुंचे तो पैपराजी ने उनसे सतीश को लेकर सवाल किया, जिसके बाद उन्हें याद करते हुए सलमान भावुक हो गए। सलमान ने कहा कि सतीशजी हमारे बड़े ही क्लोज थे। उनके बारे में सबसे अच्छी चीज ये है कि उन्होंने जो भी प्रोजेक्ट लिए थे, मौत से पहले उन्होंने वो सारे खत्म कर दिए। वे ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म में भी थे। गौरतलब है कि कभी करियर में असफलता का सामना कर रहे सलमान खान को सतीश कौशिक ने उभारने में बड़ी अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने सलमान खान को लेकर तेरे नाम नामक प्रेम कहानी बनाई थी, जिसने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था। तेरे नाम में सलमान का निभाया किरदार राधे जबरदस्त हिट हुआ था। बता दें कि सलमान और सतीश ने ‘दुल्हन हम ले जाएंगे’, ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’ ‘भारत’ समेत और भी कई फिल्मों में साथ काम किया था। ‘पटना शुक्ला’ आज से ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। इसमें सतीश जज की भूमिका में हैं। सतीश का पिछले साल 9 मार्च को हार्ट अटैक की वजह से 66 साल की उम्र में निधन हो गया था। मौत के बाद वे ‘छतरीवाली’, ‘पॉप कौन’, ‘गन्स एंड गुलाब’, ‘कागज 2’ जैसी फिल्मों/वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं। सतीश को उनके जिगरी दोस्त अनिल कपूर और अनुपम खेर भी समय-समय पर याद करते रहते हैं। बता दें कि मुंबई में एक्ट्रेस रवीना टंडन की फिल्म ‘पटना शुक्ला’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे वहां पहुंचे। सुपरस्टार सलमान खान भी भाई अरबाज खान के साथ नजर आए। अरबाज इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। रवीना के साथ इस फिल्म में मानव विज, चंदन रॉय सान्याल जैसे और भी कई सितारे हैं। पिछले साल दुनिया को अलविदा कह चुके दिग्गज एक्टर सतीश कौशिक भी इसका हिस्सा हैं। सुदामा/ईएमएस 02 अप्रैल 2024