खेल
02-Apr-2024
...


वेतन सहित कई अन्य मामलों पर होगा फैसला मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सभी फ्रेंचाइजी मालिकों की एक बैठक बुलायी है। ये बैठक 16 अप्रैल को अहमदाबाद में होगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बैठक के लिए सभी 10 टीमों के मालिकों को आमंत्रित किया गया है। इस बैठक में टीम मालिकों के साथ उनके मुख्य कार्यकारी (सीईओ) और टीमें भी बैठक में आ सकती हैं पर यह बैठक मुख्य रुप से केवल मालिकों के लिए ही बुलायी गयी है। इसमें बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और आईपीएल चेयरमैन अरुण सिंह धूमल भी शामिल होंगे। इस बैठक के लिए आईपीएल के सीईओ हेमांग अमीन ने सभी टीमों को आमंत्रित किया है। इस बैठक में रिटेंशन के साथ ही वेतन के मामले पर भी बात होगी। इस प्रकार की अटकलें हैं कि बीसीसीआई अगले साल होने वाली मेगा नीलामी से पहले नीतियों को लेकर अपना रुख स्पष्ट करना चाहती है। इसके अलावा इस बैठक में कई अन्य फैसले भी हो सकते हैं। इसमें ये भी देखा जाएगा कि आईपीएल को किस प्रकार आगे ले जाया जाये। गिरजा/ईएमएस 02 अप्रैल 2024