मोहाली (ईएमएस)। बांए हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह आज सीमित ओवरों की भारतीय क्रिकेट टीम के एक प्रमुख गेंदबाज के तौर पर उभरे हैं। अर्शदीप आज आर्थिक रुप से काफी अच्छी स्थित में हैं पर एक समय ऐसा भी था जब उन्हें अभ्यास के लिए साइकिल से रोजाना 20 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था। इन हालातों को देखते हुए परिवार उन्हें क्रिकेट छोड़कर अच्छे भविष्य के लिए विदेश भेजना चाहता था। वहीं एक बार अर्शदीप के करियर ने रफ्तार पकड़ी तो उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज उनके पास साढ़े 3 करोड़ रुपए की मर्सिडीज और मोहाली में एक आलीशान घर है। वहीं अर्शदीप ने अपनी जिंदगी के सफर को एक वीडियो के जरिये साझा किया है। अर्शदीप ने इसमें अपने पहले का समय और अभी का दौर दिखाया है। अर्शदीप ने इस वीडियो में अपनी अपनी पुरानी वीडियो क्लिप लगाई है। जिसमें वह साइकिल चलाकर एकेडमी जा रहे हैं। फिर साइकिल में एकेडमी पहुंचते हैं। इसे उन्होंने डे वन का नाम दिया है। इसके बाद उन्होंने अपना आलीशान घर और उसके बाहर खड़ी मर्सिडीज के साथ अपनी वीडियो क्लिप डाली है। जिसे उन्होंने वन डे का नाम दिया है। अर्शदीप की इस पोस्ट को एक दिन में 13 लाख लोगों ने लाइक किया है। 3.7 हजार लोगों ने इसे साझा किया है, जबकि 2.5 हजार लोगों ने इसपर कमेंट किये हैं। वहीं, उनके प्रशंसको ने इसपर कमेंट करते हुए उनका हौंसला बढ़ाया है। ईएमएस 25 दिसंबर 2025