राष्ट्रीय
02-Apr-2024
...


-भाजपा ने हिमाचल प्रदेश की मंडी से लोकसभा चुनाव में बनाया है प्रत्याशी मंडी,(ईएमएस)। भारतीय फिल्म अभिनेत्री जो अपने बेबाक बयानों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से कंगना रनौत को अपना प्रत्याशी बनाया है। कंगना ने मंडी में भाजपा नेताओं व अन्य लोंगों को नमो-टी स्टाल में चाय पिलाई। इस टी स्टॉल पर कंगना को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में भाजपा ने नमो टी स्टॉल लगाया गया था। इस टी स्टॉल पर फिल्म अभिनेत्री और मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पहुंची और वहां मौजूद भाजपा नेताओं और अन्य लोगों को चाय पिलाने के साथ खुद भी चाय की चुस्कियां का आनंद लिया। इससे पहले कंगना ने मंडी शहर के बाबा भूतनाथ मंदिर व माता सिद्ध काली मंदिर में पूजा अर्चना की। पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि पूरे देश में जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रुप में देखना चाहती है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी सभी लोकसभा सीटों पर कार्यकर्ताओं में चुनावों को लेकर भारी उत्साह है। उन्होंने कहा कि इस बार भी हिमाचल प्रदेश की भाजपा चारों की चारों सीटें जीत कर केंद्र में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि मंडी लोकसभा क्षेत्र से अभिनेत्री कंगना रनौत को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद उन्होंने मंडी के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावों की रणनीति तैयार कर ली है! जयराम ने कहा कि लोकसभा के चुनावों और विधानसभा के उप चुनावों के बाद हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार और मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि सभी की अपनी कुछ व्यस्तताएं हैं, जिनके चलते कुछ नेता बैठकों में नहीं आ सके, लेकिन वह नेता किसी नाराजगी के वजह से नहीं आ सके हैं, वह आने वाले समय में भाजपा के साथ एकजुट होकर चलेंगे। उन्होंने कहा कि मंडी लोकसभा प्रत्याशी कंगना रनौत के कार्यक्रमों के बारे में भी चर्चा की गई है। इस मौके पर जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल समेत अन्य भाजपा नेता भी मौजूद थे। सिराज/02अप्रैल24