ज़रा हटके
14-Apr-2024
...


वॉशिंगटन (ईएमएस)। दुनिया के सारे रिश्ते एक ओर और बच्चे से माता-पिता का रिश्ता एक तरफ होता है। कुछ भी हो जाए कोई माता या पिता अपने बच्चे को बेहतर से बेहतर ज़िंदगी देना चाहते हैं। भले ही तलाक हो जाए लेकिन मेनटेनेंस के तौर पर पिता बच्चे की परवरिश के लिए पैसे देता ही है। ये घटना अमेरिका के केंटुकी में रहने वाले एक शख्स की है, जिसने अपनी पत्नी से तलाक होने के लिए बाद पत्नी को पैसे न देने के लिए खुद को मरा हुआ घोषित कर दिया। 39 साल के जेली किल्प नाम के शख्स को इसतरह के आरोप में 7 साल जेल की सज़ा सुनाई गई है, जो बिल्कुल अलग है। जेली की शादी आधिकारिक तौर पर टूटी, तब उस अपनी पत्नी को बच्चों की परवरिश के लिए पैसे देने थे। ये रकम 83,38,730 रुपये है, जिसे देने से बचने के लिए जेली ने एक ऐसा अपराध किया, जो अलग ही तरह का था। जेली ने हेल्थ रजिस्ट्री सिस्टम को अपडेट करने वाले डॉक्टर से क्रेडिंशियल्स चुराए और खुद को मरा हुआ घोषित कर दिया। इसके बाद जेली ज़िंदा होने के बाद भी कई सरकारी दस्तावेज़ों में मरा हुआ दिखने लगा। उसकी ये चाल ज्यादा दिनों तक नहीं चली और उसका फ्रॉड पकड़ा गया। जब जेली पुलिस की गिरफ्त में आया, तब उसने खुद कुबूल किया कि वहां अपनी पत्नी को पैसे देने से बचने और अपने पुराने अपराधों की सज़ा से बचने के लिए ऐसा कर रहा था। आशीष/ईएमएस 14 अप्रैल 2024