राष्ट्रीय
16-Apr-2024


- महाराष्ट्र में बीते एक मार्च से अब तक लू के 78 मामले सामने आए मुंबई, (ईएमएस)। कहते हैं प्रकृति पर किसी का नियंत्रण नहीं है. लेकिन अगर हम प्रकृति के संतुलन में छेड़छाड़ करेंगे तो इसके दुष्परिणाम हमें झेलने तो पड़ेंगे ही. जी हाँ, इन दिनों मुंबई, ठाणे और पुणे समेत समूचे महाराष्ट्र में गर्मी का भयंकर प्रकोप है. नदी, समंदर को पाटना, जंगलों को काटना तथा कंक्रीट के अत्यधिक इस्तेमाल के चलते प्रकृति का संतुलन शायद बिगड़ गया है और यही वजह है कि हमें भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल प्रदेश में पारा तेजी से बढ़ रहा है और हर जिले में लू का असर देखने को मिल रहा है. राज्य में सोमवार का दिन सबसे गर्म रहा। नांदेड़ में लू लगने से 32 साल के एक युवक की मौत हो गई. वहीं मंगलवार को भी गर्मी का यही सितम रहा. खबर है कि मुंबई से सटे पालघर जिले में लू लगने से 14 साल की एक लड़की की मौत हो गई. बीते एक मार्च से अब तक राज्य में लू के 78 मामले सामने आ चुके हैं. इसी तरह मंगलवार को भी प्रदेश में सबसे गर्म दिन के रूप में देखा जा रहा है. मंगलवार को मुंबई से सटे कल्याण-डोंबिवली और अंबरनाथ क्षेत्र में सबसे अधिक तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। बहरहाल मौसम विभाग ने कहा है कि पूरे राज्य में भीषण गर्मी फैल गई है और यह स्थिति अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है। इसी तरह अगर आप दोपहर 1 से 3 बजे के बीच घर से बाहर निकलने वाले हैं तो अपना ख्याल रखें। धूप से बचने के लिए छाते का प्रयोग करें। अगर आपको प्यास नहीं भी लगता है तो भी समय-समय पर पानी पीते रहें। स्वेता/संतोष झा- ८.०५/१६ अप्रैल/२०२४/ईएमएस