क्षेत्रीय
17-Apr-2024
...


झाबुआ (ईएमएस) श्री राम जय राम जय जय राम के पावन संकीर्तन गायन के साथ जिले में श्री राम नवमी महोत्सव का शानदार आगाज हुआ। नव संवत्सर गुड़ी पड़वा से आरंभ हुआ नव दिवसीय रामोत्सव आज बुधवार को भगवान् श्रीराम के प्राकट्योत्सव के साथ ही विराम की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया। इस वर्ष रामनवमी पर जिले में बहुत उत्साह देखा गया। जिले में कई स्थानों पर जहां नव दिवसीय संकीर्तन प्रभात फेरी निकाली गई, वहीं अन्य धार्मिक आयोजन भी रखे गए थे, जिसका आज समापन हुआ। श्री रामनवमी पर आज बड़े सबेरे से ही मंदिरों में परंपरागत धार्मिक आयोजन की शुरुआत हो गई थी, जो कि भगवान् श्रीराम के प्राकट्य महोत्सव के बाद दोपहर तक जारी रही।अयोध्या में भगवान् श्री राम के श्री विग्रह की स्थापना के बाद मनाए जाने वाले उत्सव में इस वर्ष संपूर्ण जिले में अभूतपूर्व हर्षोल्लास का वातावरण देखा गया। मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर सहित विभिन्न नगरीय इलाकों एवं दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित श्री राम एवं श्रीविष्णु मंदिरों में आयोजित किए गए।नव संवत्सर गुड़ी पड़वा से नौ दिन पर्यंत जिले में विभिन्न स्थानों पर प्रभात कालीन वेला में प्रतिदिन हरिनाम संकीर्तन प्रभात फेरी निकाली गई, इस दौरान श्रीराम जय राम जय जय राम और गोविन्द बोलो हरि गोपाल बोलो की संकीर्तन ध्वनि गुंजायमान होती रही, और जिले के नगर गांव रामोत्सव में डूबे रहे। आज श्री राम नवमी पर भगवान् श्रीराम के प्राकट्योत्सव के साथ ही संकीर्तन प्रभात फेरी सहित विविध धार्मिक आयोजन एवं रंगारंग आयोजन अपनी पूर्णता को प्राप्त हो गए। जिले के श्री राम मंदिर सहित भगवान् श्री विष्णु मंदिरों में आज बुधवार ब्रह्म मुहूर्त में ही धार्मिक आयोजनों की शुरुआत कर दी गई, और पुरुसुक्त के मंत्रों के वाचन के साथ भगवद् विग्रह का अभिषेक किया गया। इस अवसर पर मंदिरों में आकर्षक श्रृंगार कर शानदार तरीके से विद्युत सज्जा की गई। जिला मुख्यालय के राजबाड़ा स्थित राज्यकालीन प्राचीन श्री राम मंदिर, थांदला नगर के पश्चिम में भक्त मलुकदासजी महाराज द्वारा स्थापित श्री बड़े रामजी मंदिर, मेघनगर के मध्य स्थित श्री राम मंदिर एवं टीचर्स कालोनी के श्री गणेश मंदिर, बामनिया नगर के पश्चिम में बिरला द्वारा पहाड़ी पर स्थापित श्री वनवासी राम मंदिर और ग्राम परवलिया के प्राचीनतम श्री रणछोड़ राय मंदिर सहित जिले के विभिन्न नगरीय इलाकों एवं दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में विविध धार्मिक आयोजन सम्पन्न हुए।झाबुआ जिला मुख्यालय स्थित श्री राम मंदिर में आज प्रातः काल अभिषेक के बाद श्री राम चरित मानस पाठ किया गया, साथ ही नौ दिनों तक प्रतिदिन सुबह अनवरत रूप से रघुपति राघव राजाराम के दिव्य गायन के साथ नगर में प्रभात फेरी निकाली गई। इस मौके पर थांदला में जहां भक्त मलुकदास युवा रामायण मंडल के तत्वावधान में आयोजित नव दिवसीय संकीर्तन उत्सव के दौरान नौ दिनों तक प्रतिदिन सुबह गोविन्द बोलो हरि गोपाल बोलो नामक संकीर्तन गाते हुए प्रभात फेरी निकाली गई, वहीं मेघनगर के मध्य में स्थित श्री राम मंदिर सहित श्री गणेश मंदिर में प्रतिदिन सुबह और देर शाम को श्री राम जय राम जय जय राम के गायन के साथ संकीर्तन प्रभात फेरी निकाली गई। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर एक तरफ जहां श्री राम चरित मानस पाठ और सुंदरकांड पाठ के शानदार आयोजन किए गए, वहीं दूसरी तरफ चैत्र नवरात्र में प्रतिदिन नीम का शरबत भी प्रसादी रुप में वितरित किया जाता रहा। ईएमएस/ डॉ. उमेशचन्द्र शर्मा/ 17/4/2024/