उज्जैन (ईएमएस)। श्री विश्वकर्मा पांचाल ग्रामीण समाज कल्याण समिति द्वारा रामनवमी के अवसर पर सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन बिल्केश्वर धाम मोहनपुर बड़नगर रोड पर किया गया सामूहिक सम्मेलन में सात जोड़ों का विवाह वैदिक परंपरा के अनुरूप संपन्न किया गया सम्मेलन के सचिव ओकारलाल पांचाल ने बताया कि श्री विश्वकर्मा पांचाल ग्रामीण समाज कल्याण समिति द्वारा विगत कई वर्षो से सामूहिक विवाह संपन्न किये जा रहे हैं इसी के अनुरूप श्री रामनवमी के अवसर पर सात जोड़े का सम्मेलन संपन्न किया गया सामूहिक सम्मलेन का उद्देश्य समाज को जोड़ना एवम कम खर्च में वैवाहिक परंपरा को संपन्न करना है सृष्टि के रचयिता भगवान श्री विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर अतिथि श्री अनिल जैन कालूहेड़ा विधायक उज्जैन उत्तर पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री पारस जैन निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव एवं ग्रामीणअध्यक्ष श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला जगदीश पांचाल उपाध्यक्ष नगर भाजपा के आथित्य में विवाह जोड़ों को आशीर्वाद दिया गया एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए सभी ने अपने उद्बोधन में नवयुगलों को आशीष प्रदान करते हुए सामाजिक गतिविधियां में समाज को प्रगति के पथ पर आगे लाने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ मार्गदर्शक श्री मोतीलाल पांचाल हेमराज भाई पांचाल वासुदेव पांचाल लक्ष्मी नारायण पांचाल अध्यक्ष बाबूलाल पांचाल, उपाध्यक्ष, राधेश्याम पांचाल, सहसचिव भेरुलाल पांचाल कोषाध्यक्ष मांगीलाल पांचाल मंत्री कैलाश पांचाल एवं सामूहिक विवाह समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश पांचाल,विष्णु प्रसाद पांचाल राजेश पांचाल, दुर्गा शंकर पांचाल, सुखदेव पांचाल, जगदीश पांचाल, मुकेश पांचाल, छगनलाल पांचाल ,रवि पांचाल, अशोक पांचाल आदि समाजजन उपस्थित थे। रामचन्द्र गिरि/ईएमएस/17/04/2024