ग्वालियर ( ईएमएस ) । रेलवे ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मथुरा में आयोजित होने वाले मेले और गोवर्धन परिक्रमा के लिए आने जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु विशेष प्रबंध किए गए हैं। इस क्रम में दो प्रमुख ट्रेनों को अस्थायी रूप से विस्तारित किया गया है। ट्रेन नंबर 11901/11902 आगरा कैंट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस को मथुरा तक किया गया विस्तारित गया है। यह ट्रेन 05 जुलाई से 12 जुलाई 2025 तक मथुरा तक चलेगी। वहीं ट्रेन नंबर 1190109 व 10 जुलाई को झांसी से शाम 4:05 बजे रवाना होकर आगरा कैंट, राजा की मंडी, कीठम, फरह, बाद होते हुए 23:25 बजे मथुरा पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 11902 दिनांक 10 व 11 जुलाई को मथुरा से सुबह 04:30 बजे चलकर आगरा कैंट, मुरैना होते हुए दोपहर 12:50 बजे झांसी पहुंचेगी।