क्षेत्रीय
ग्वालियर ( ईएमएस ) | अखिल भारतीय कुशवाहा खाप महापंचायत समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान करेगी। सम्मान समारोह 13 जुलाई को रूप सिंह स्टेडियम के पास स्थित बाल भवन में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में कुशवाहा समाज के उन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने कक्षा 10 वीं और 12वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। समारोह में मुख्य अतिथि सांसद भारत सिंह कुशवाहा होंगे। समारोह में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।