क्षेत्रीय
03-Jul-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | ब्राह्मण समाज के मंगली, तलाकशुदा, विधवा, विधुर, दिव्यांग युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन 6 जुलाई को आयोजित किया जा रहा है। सकल ब्राह्मण महासमिति का यह आयोजन समिति के ऊंट पुल स्थित कार्यालय पर दोपहर 3 बजे से होगा। इस अवसर पर दिवंगत प्रदीप चौबे की पत्नी विनीता चतुर्वेदी को ब्राह्मण रत्न सम्मान भी प्रदान करेगी। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर महासमिति के कार्यालय पर कोर कमेटी की बैठक डॉ. जयवीर भारद्वाज की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सम्मेलन का शुभारंभ शहीद श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर 6 जुलाई को अण्णा महाराज मठ के महंत मनीष विठ्ठल अण्णा महाराज के सानिध्य में होगा। मुख्यअतिथि विनीता- प्रदीप चौबे होंगी। अध्यक्षता प्रकाश नारायण शर्मा करेंगे। इस अवसर पर डॉ. मुत्रालाल शर्मा, देवेंद्र पाठक, महंत दीपक शर्मा, अलका मिश्रा, संगीता शर्मा मौजूद थे।