खेल
18-Apr-2024


लाहौर (ईएमएस)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नये कप्तान बाबर आजम ने कहा है तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी से उनके काफी अच्छे संबंध हैं। ऐसे में ये कहना कि शाहीन को कप्तानी से हटाये जाने से दोनो के बीच दूरियां आ गयी है सही नहीं है। पाक बोर्ड ने विश्वकप के बाद शहीन को कप्तानी दी थी पर तीन माह के बाद ही आजम को फिर कप्तान बना दिया। अब बाबर ने कहा कि शाहीन ने सवयं ही कप्तानी से मुक्त करने की बात कही थी। आजम ने कहा,” मैं यह साफ करनार चाहता हूं कि मेरा और शाहीन अफरीदी का रिश्त आज का नहीं पहले का है। हम एक दूसरे का किसी भी हाल में समर्थन करते हैं। हमारा लक्ष्य है अपनी टीम को पहले नंबर पर रखना और यह देखना कि हम उसे कैसे ऊपर ला सकते हैं। हम व्यक्तिगत लाभ के बारे में नहीं सोचते और हमारी टीम में ऐसा कुछ नहीं है। विश्व कप से पहले पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज हो रही है। इसमें आजम के कप्तानी कौशल की परीक्षा होगी। अब देखना होगा कि उनकी कप्तानी में टीम कैसा प्रदर्शन करती है। गिरजा/ईएमएस 18 अप्रैल 2024