राज्य
21-Apr-2024
...


टीकमगढ़ (ईएमएस)। शनिवार की रात्रि 8.30 बजे के आसपास गांधी चौराहे के पास महिला पार्क के सामने एक निजी चैनल की डिबेट के दौरान कारी निवासी हिमांशु तिवारी वहां पहुंचा और उसने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर डाली। जिससे नाराज होकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया, सबसे पहले भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनीस खांन ने हिमांशु की कॉलर पकड़कर अभद्र गालियां देना शुरू कर दिया। यह नजारा देखकर भाजपा महामंत्री अश्वनी चढ़ार ने भी गाली-गलौंच कर उसकी मारपीट कर डाली। इसी दौरान बाबर खान नाम एक व्यक्ति ने कार्यक्रम में रखी कुर्सी फेंकी। जो भाजपा मीडिया प्रभारी प्रफुल्ल द्विवेदी की पीठ में जाकर लगी। इसके बाद प्रफुल्ल द्विवेदी, अनीस खान, मुन्ना साहू, आश्वनी चढ़ार, भाजपा पार्षद राजीव जैन वर्धमान सहित अन्य लोगों ने अभद्रता के साथ गालियां देते हुए संबंधित बाबर खान की पीटाई कर डाली। इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो रिकार्डिंग होकर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं। जिससे यह साफ तौर पर जाहिर होता है कि हिमांशु एवं बाबर खान के साथ भाजपाई किस तरीके से कानून हाथ में लेकर गुंडागर्दी कर रहे हैं। सत्ता की हनक में मारपीट करते दिखाई दे रहे भाजपाई अच्छे खासे बौखलाए हुए थे। घटना की सूचना दोनों के साथ हुई मारपीट के बाद पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी आनंद राज, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले को शांत कराया। इसके उपरांत जहां थाना प्रभारी मौके से रवाना हो गए वहीं कुछ पुलिसकर्मियों को घटना स्थल पर तैनात करते हुए हालत सामान्य करने के लिए कह गए। इसी दौरान अचानक वहां फल का ठेला लगाने वाला व्यापारी कमाल खान पंहुचा जिसे देख भाजपा महामंत्री अश्वनी चढ़ार बौखला गए और उन्होंने कमाल खान को न केवल गाली दी बल्कि उसके साथ भी उन्होंने मारपीट कर दी। यह सारा नजारा ड‍्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के सामने होता रहा। इसी बीच अश्वनी चढ़ार चिल्लाया कि कमाल खान की बाइक में आग लगा दो यह सुनकर पुलिसकर्मी सन्न रह गए और उन्होंने कमाल खान को वहां से जाने के लिए कहा। इसी दौरान भाजपा महिला मोर्चा की किसी सदस्या ने चिल्लाते हुए अश्वनी से कहा कि यह भईया इस घटना में नहीं था इसका कोई दोष नहीं है। दरअसल इस मामले में अहम बात यह है कि जिन लोगों के साथ मारपीट हुई है पुलिस ने जल्दबाजी में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। एफआईआर मीडिया प्रभारी प्रफुल्ल द्विवेदी के द्वारा दर्ज कराई गई है। पुलिस ने घटनाक्रम के वीडियो को नजरअंदाज कर बाबर खान एवं हिमांशु तिवारी सहित एक अन्य व्यक्ति के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। -थाना प्रभारी को है तबादले का भय यहां हम आपको घटनाक्रम की एफआईआर के पीछे की सच्चाई से अवगत कराना जरूर चाहेंगे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दरअसल कोतवाली में पदस्थ थाना प्रभारी आनंद राज का लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लगने के पहले टीकमगढ़ से दमोह के लिए तबादला हो चुका है। मगर उनका यहां से मोह भंग नहीं हो रहा है। जिसके लिए वह सत्तापक्ष के लोगों को प्रसन्न रखना ही मुनासिब समझते हैं। अगर सत्ता पक्ष के इशारे पर देररात एफआईआर नहीं करते तो हो सकता कि सत्तासीन लोग उनसे नाराज हो जाते और उनके खिलाफ मोर्चा खोलकर उनकी छुट‍्टी भी करबा सकते थे। गौरतलब है कि वारयल वीडियो में भाजपा के लोग मारपीट कर अभद्र गालियां देते दिखाई दे रहे हैं। -विधायक ने कहा कि भाजपाईयों पर क्यों नहीं हुई कार्यवाही जब इस संबंध में मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं स्थानीय कांग्रेस विधायक यादवेन्द्र सिंह बुन्देला से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि 1 मिनिट 25 सेकेण्ड का एक वीडियो इस घटना का सामने आया है। जिसे मैंने देखा तो मैं आश्चर्य चकित रह गया। विधायक श्री बुन्देला ने बताया कि वायरल वीडियो में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनीस खान मारपीट करते दिखाई दे रहे है। उनके साथ इसी वीडियो में भाजपा महामंत्री अश्वनी चढ़ार को भी मारपीट करते देखा जा सकता है। वहीं भाजपा पार्षद राजीव जैन वर्धमान को अभद्रता के साथ गालियां देते हुए साफ तौर पर देखा व सुना जा सकता है। इसके अलावा मीडिया प्रभारी प्रफुल्ल द्विवेदी मारपीट करते दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि मामला दोनों पक्षों पर दर्ज होना चाहिए था। जबकि पुलिस ने वीडियों का दरकिनार कर एक पक्ष के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। विधायक ने कहा कि कोतवाली पुलिस इनके लिए क्या अलग से संविधान बनाएगी या फिर अलग कानून लाएगी। अंत में कोतवाली में पदस्थ थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि इस सारे घटनाक्रम की शिकायत निर्वाचन आयोग में की जाएगी। ताकि कोतवाली टीआई लोकसभा चुनाव प्रभावित न कर सकें। -इनका कहना है कांग्रेस की एक नेत्री ने कुछ उपद्रवी लोगों को इस कार्यक्रम में बुलाकर अशांति फैलाई है। जिस व्यक्ति ने देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया है उसकी हम कड़ी निंदा करते है। हमारी मांग है कि पुलिस दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करे। अमित नुना, अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, टीकमगढ़ ईएमएस, शैलेन्द्र सिंह बुन्देला, टीकमगढ़