- पत्नी पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने का आरोप इंदौर (ईएमएस)। इंदौर के भवंस प्रॉमिनेंट स्कूल के चेयरमैन समीर मीर के खिलाफ उनकी पत्नी की शिकायत पर लव जिहाद का मामला दर्ज किया गया है। एमआईजी थाना पुलिस ने गुरुवार रात मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत समीर मीर पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी शादी समीर मीर से साल 2006 में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हुई थी। उनके दो बच्चे (एक बेटा और एक बेटी) भी हैं। पीड़िता के अनुसार, समीर मीर ने उन पर इस्लाम कबूल करने और नमाज पढ़ने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। महिला ने आरोप लगाया कि समीर ने घर में रखी हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां भी फेंक दीं। पीड़िता का कहना है कि जब उसने धर्म परिवर्तन करने से इनकार किया, तो 2020 में उसे घर से निकाल दिया गया। मार्च 2025 में समीर ने पीड़िता को फिर से धमकी दी, जिसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। साल 2024 में दोनों के बीच समझौता हुआ था, जिसके चलते पीड़िता ने पुलिस में कोई शिकायत नहीं की थी। लेकिन बाद में समीर ने इस्लाम कबूलना ही समझौते की शर्त बना दी, जिसे पीड़िता ने मानने से इनकार कर दिया। एमआईजी थाना पुलिस ने समीर मीर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296, 115(2), 351(3) और मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 3/5 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने पीड़िता द्वारा प्रस्तुत शादी के फोटोग्राफ और अन्य सबूतों को साक्ष्य के रूप में संज्ञान में लिया है। इन तस्वीरों में कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और राजनीतिक नेता भी उपस्थित दिखाई दे रहे हैं। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए गहन जांच में जुट गई है।