खेल
24-Apr-2024
...


जयपुर (ईएमएस)। दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की जमकर प्रशंसा की है। हरभजन ने कहा कि इन दोनो को ही जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्वकप के लिए भी जगह मिलनी चाहिये। हरभजन के अनुसार सैमसन को वाले समय में भारतीय टी20 टीम की कप्तानी दी जानी चाहिये। साथ ही कहा कि जिस प्रकार से सैमसन ने आईपीएल मे राजस्थान रॉयल्स की कप्तान करते हुए उसे शीर्ष पर पहुंचाया है उससे उनकी नेतृत्व क्षमता का पता चलता है। ऐसे में उसे रोहित शर्मा के बाद अगले टी20 कप्तान के तौर पर तैयार किया जाना चाहिये। इसके अलावा सैमसन ने कप्तानी के दौरान जबरदस्त बल्लेबाजी भी की है और उनपर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं दिखा है। वहीं यशस्वी को लेकर हरभजन ने कहा, मुम्बई इंडियंस के खिलाफ यशस्वी की शतकीय पारी इस बात को साबित करती है कि फार्म आता-जाता रहता है पर क्लास स्थायी होती है, यशस्वी की फॉर्म अस्थायी है। इसलिए उन्हें शामिल किये जाने पर किसी प्रकार की आशंकाएं नहीं होनी चाहिये। गिरजा/ईएमएस 24 अप्रैल 2024