खेल
24-Apr-2024
...


मुम्बई (ईएमएस)। आईपीएल के 17 संस्करण में अब तक सबसे अधिक 14 अंक लेकर राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ के करीब पहुंच गयी है। अब उसे प्लेऑफ में पहुंचने केवल एक ही जीत चाहिये। वहीं अंक तालिका में सबसे नीचे चल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बाहर होने का समय आ गया है। आरसीबी ने अब तक एक ही जीत के साथ 2 अंक हासिल किये हैं। ऐसे में अब अगर वह बचे हुए सभी 6 मैच भी जीत जाती है तो भी प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकती। इसके अलावा किंग्स इलेवन पंजाब की भी आरसीबी जैसी ही स्थिति है और उसका भी बाहर होना तय है। अभी 4 टीमें ऐसी हैं, जो अंक तालिका में सबसे नीचे हैं। इनमें आरसीबी और पंजाब किंग्स शामिल हैं। वहीं मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स भी बाहर होने की कगार पर हैं। अब इन्हें अपनी अम्मीदें बनाये रखने सभी मैच जीतने होंगे। एक भी हार इन्हें बाहर कर सकती है। आरसीबी अब तक 8 में से 7 मैच हारी है। ये टीम अभी अंक तालिका में सबसे नीचे यानी 10वें पायदान पर है। ऐसे में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी अपने बाकी बचे सभी 6 मैच और जीत लेती है, तो भी उसके कुल 14 अंक होंगे। ऐसे में आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचना एकदम असंभव है। आईपीएल में अभी 10 टीमें खेल रही हैं। तब से अब तक प्लेऑफ में कभी भी कोई टीम 14 अंक के साथ प्लेऑफ में नहीं पहुंची है। सबसे नीचे चौथे नंबर की टीम के भी 16 अंक रहे हैं। ऐसे में आरसीबी टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद समाप्त हो गयी हैं। आरसीबी के लिए सभी चमत्कार हो सकता है जब बाकी टीमें अपने मैच हारें और आरसीबी अपने बचे हुए मैच भारी अंतर से जीते पर ऐसा होना संभव नहीं है। पंजाब किंग्स के लिए करो या मरो की स्थिति बन गई है. यह टीम 8 में से 2 मैच जीतकर अंक तालिका में 9वें नंबर पर कायम है। यदि ये टीम बाकी बचे सभी 6 मैच जीतने होंगे, तब कहीं जाकर 16 अंक के साथ प्लेऑफ में पहुंच सकती है पर अगर ये टीम अब एक भी मैच हारती है, तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। उसके बाद कोई चमत्कार ही उसे आगे पहुंचा सकता है। वहीं मुंबई और दिल्ली टीम की हालत भी इसी तरह की है। दोनों टीमों के बराबर 6-6 मैच बाकी हैं। यदि दोनों टीमें भी अपने सभी मैच जीतती हैं, तो 18 अंक के साथ प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेंगी हालांकि यह संभव नहीं है, क्योंकि एक मैच इन दोनों टीमों को आपस में भी खेलना है, जिसमें से किसी एक की हार निश्चित है। यदि ये दोनों टीमें मुंबई और दिल्ली अब 1-1 मैच हारती हैं, तब भी 16 अंक के साथ उनके प्लेऑफ में पहुंचने संभावना बनी रहेगी पर एक से अधिक मैच हारने पर ये टीमें बाहर हो जाएंगी। गिरजा/ईएमएस 24 अप्रैल 2024