राज्य
24-Apr-2024


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ जेल में मुलाकात करेंगे। कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। बुधवार को दोपहर में दोनों नेताओं की मुलाकात होगी। कुछ दिन पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी केजरीवाल से मुलाकात करने के बाद तिहाड़ जेल पहुंचे थे। इस मुलाकात के दौरान मंत्री सौरभ भारद्वाज को केजरीवाल सरकार को चलाने के लिए कोई बड़ा निर्देश दे सकते हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम मान ने जेल में केजरीवाल के साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार किए जाने के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि एक कांच के शीशे की दीवार के उन दोनों के सामने थी, फोन कॉल के जरिए उन दोनों की बात हुई। सीएम मान ने कहा कि केजरीवाल ने उनसे कहा कि मेरी चिंता मत करो ये बताओ कि पंजाब की स्थिति कैसी है। वहां के लोगों को सब सुविधाएं मिल रही हैं। वहीं सीएम मान के साथ केजरीवाल की मुलाकात के दौरान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा था कि मुख्यमंत्री जल्द 2 मंत्रियों से मुलाकात कर कार्यों की समीक्षा करेंगे। तिहाड़ जेल जाने के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों के नाम संदेश भी भेजा था। उन्होंने कहा था कि मेरा नाम अरविंद केजरीवाल है और मैं कोई आतंकवादी नहीं हूं। सरकार के कामों पर बात करते हुए उन्होंने बीजेपी को निशाने पर लिया था। उन्होंने अपने साथ दुर्व्यवहार किए जाने का आरोप लगाया था। सीएम केजरीवाल ने कहा था कि सरकार प्रतिशोध और दुर्भावना के चलते उन्हें तोड़ना चाहती है, लेकिन वो इन सबसे मजबूत होकर उभरेंगे। अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/24/अप्रैल/2024