क्षेत्रीय
25-Apr-2024
...


कोरबा (ईएमएस) फैक्ट्री की तरह घर में अवैध महुआ शराब बनाने के आरोप में आबकारी विभाग ने कटघोरा क्षेत्र में एक बड़ी कार्यवाही करते हुए दो महिला को गिरफ्तार किया है। कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश एवं सहायक आयुक्त आबकारी सौरभ बक्शी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग की टीम लगातार जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार को आबकारी वृत्त कटघोरा के उपनिरीक्षक आशीष उप्पल को मुखबिर सूचना मिली की कटघोरा क्षेत्र के ग्राम गुडरूमुड़ा में दो महिला द्वारा घर में बड़ी मात्रा में महुआ शराब बना रही हैं। इस सूचना के आधार पर वे मुख्य आरक्षक अजय तिवारी, राजीव जायसवाल, आरक्षक दशराम सिदार, सुरेश यादव व महिला नगर सैनिक अंबिका सांडे, दीपिका सिंह के साथ गुडरूमुड़ा पहुंचे। जहां सूचना के आधार पर उनके घर में छापा मारा गया। बताया जा रहा हैं की वहा अंदर का नजारा शराब फैक्ट्री की तरह था। चूल्हे व बर्तन में महुआ शराब तैयार हो रही थी। ड्रमों में महुआ लाहन भरा था। तलाशी लेने पर वहां से 22 लीटर महुआ शराब व 1400 किलो महुआ लाहन बरामद हुआ। मामले में दो महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। उन्हें न्यायालय पेश करने पर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।