क्षेत्रीय
26-Apr-2024
...


डूंगरपुर(ईएमएस) फोटो : नाव में बैठ कर मत देने जाते मतदाता। लोकसभा आम चुनाव के तहत जिले में शुक्रवार को 1026 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण, भयमुक्त और निष्पक्ष माहौल में मतदान संपन्न हुआ। मतदान को लेकर पुलिस और सुरक्षा बलों की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार सुबह 7 से 9 बजे तक हैपी आवर्स में मतदान करने वाले मतदाताओं को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान के हस्ताक्षर वाले प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। फर्स्ट टाइम वोटर्स ने मतदान केंद्रों पर लगे क्यूआर कोड के माध्यम से सीईओ राजस्थान पोर्टल पर अपनी सेल्फी लेकर अपलोड की। जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने डूंगरपुर शहर के राजकीय महारावल उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्थापित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने फर्स्ट टाइम वोटर्स को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और पौधारोपण भी करवाया गया। फर्स्ट टाइम वोटर्स ने पहली बार वोट डालने को लेकर उत्साह नजर आया और उन्होंने सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेकर और सोशल मीडिया पर शेयर कर अपनी खुशी का इजहार किया। ऐसे दृश्य जिले के लगभग सभी मतदान केन्द्रों पर नजर आए। नाव में बैठकर मतदान करने पहुंचे मतदाता : चौरासी विधानसभा क्षेत्र के सलाखड़ी गांव में कडाना बेक वाटर क्षेत्र में टापू पर बसे मतदाता नाव में बैठकर बूथ पर मतदान करने पहुंचे और लोकतंत्र के महोत्सव में अपनी भागीदारी निभाई। डूंगरपुर जिले के चौरासी विधानसभा क्षेत्र का सलाखड़ी गांव गुजरात के कडाणा बांध के बैक वाटर टापू पर स्थित है जहां 70 से अधिक वोटर्स हैं। नाव में बैठकर मतदाता रा.उ. मा. वि. बड़गामा में अपने मतदान केंद्र तक पहुंचे। इनमें मतदान को लेकर जबर्दस्त उत्साह नजर आया। डूंगरपुर बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर शाम 05 बजे तक 68.71 प्रतिशत मतदान : शाम छः बजे बाद तक चली मतदान प्रक्रिया के बीच बांसवाड़ा लोकसभा सीट के लिए शाम पांच बजे तक 68.71 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें डूंगरपुर- 61.7, सागवाड़ा- 63.27, चौरासी- 65.31,घाटोल- 76.2,गढ़ी- 70.78,बांसवाड़ा- 71.66,बागीदौरा- 73.25 और कुशलगढ़ में 66.43 प्रतिशत मत का प्रयोग वोटर्स ने किया। जबकि फाइनल आंकड़ा निर्वाचन विभाग द्वारा देर रात तक जारी किया जाएगा। डॉ. सुबोधकांत नायक/ईएमएस/26 अप्रैल