क्षेत्रीय
26-Apr-2024


ग्वालियर ( ईएमएस ) | ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉ.आर.के.राजौरिया ने जिला चिकित्सालय मुरार ग्वालियर का भ्रमण किया, भ्रमण के दौरान,उन्होंने आर्थोपेडिक, मेंडीसन वार्ड आदि का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्हें आर्थोपेडिक वार्ड में कुछ मरीजों को बेडशीट न देने पर इंचार्ज सिस्टर अंजलि चौधरी व सिस्टर किरण को कारण बताओ नोटिस व एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये वहीं मेंडीसिन वार्ड इंचार्ज सुनीता यादव व आईसीयू इंचार्ज राधा राय को कारण बताओ नोटिस व एक दिन वेतन काटने के निर्देश व नाराजगी व्यक्त करते हुए मेंट्रेन ज्योति शर्मा को व्यवस्थाओं में सुधारने के निर्देश सिविल सर्जन डॉ.राजेश कुमार शर्मा को दिये। वहीं साफ-सफाई ठीक न मिलने पर सफाई कम्पनी पर 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाने के निर्देश सिविल सर्जन को दिये । उन्होंने लेव का भी निरीक्षण किया व माइक्रोबायोलॉजी में कल्चरल जांच तत्काल मरीजों की कराने व मोड्यूलर ओ.टी.के चालू कराने के निर्देश दिये । उन्होंने सिविल सर्जन डॉ.आर.के.शर्मा से कहा कि मरीजों को वार्ड में ही भर्ती करें गेलरी में भर्ती न करें, उन्होंने अस्पताल में आवश्यक जगह ए.सी./ पंखे लगाने व खराबो का तत्काल दुरस्त कराने की बात सिविल सर्जन से कही , साथ ही वे सभी चिकित्सको के चेम्बरो में भी गये जहां उन्हें लगभग सभी चिकित्सक बैठे हुए मिले, उन्होंने सिविल सर्जन एवं आरएमओ को निर्देश दिए कि वह प्रतिदिन वार्डो में राउन्ड लगायें एवं चिकित्सको की उपस्थिति देखें कि वह समय पर उपस्थित रहकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं अथवा नहीं, अगर कोई भी चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ लापरवाही बरतता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करें एवं वरिष्ठ कार्यालय को कार्यवाही हेतु प्रस्ताव भेजें, उन्होंने सिविल सर्जन से कहा कि अगर आपको पलंगो के मान से स्टाफ की कमी है तो प्रस्ताव बनाकर भेजें ताकि शासन से स्टाफ की मांग की जाये लेकिन किसी भी हालत में मरीजों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। पानी व बिजली की किसी तरह की समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉ.आर.के.राजौरिया ने डीईआईसी का निरीक्षण किया जहां कई जगह कमियां मिली उन्हें एक दो ए.सी. के कनेक्शन के तार व्यवस्थित नहीं मिले, पुताई भी व्यवस्थित नहीं थी साथ ही डेन्टल चेयर की सर्विस नहीं कराई गई जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए डीईआईसी मैंनेजर रविन्द्र शर्मा को निर्देश दिए कि उक्त कमियों का तत्काल दुरस्त करायें व आर.ओ.व्यवस्थित रुप से काम नहीं कर रहा था जिसे तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए तथा इसका पालन प्रतिवेदन मुझे तीन दिन में प्रस्तुत करें । उन्हें मौके पर अनीता धाकड़ ओडियोलोजिस्ट अनुपस्थित मिली जिनका वेतन काटने के साथ नोटिस देने की बात सिविल सर्जन डॉ.आर.के. शर्मा से कही।