क्षेत्रीय
27-Apr-2024
...


हैदर बना हरि नारायण तों इरफान बना ईश्वर, परवीन कहलाएगी पल्लवी तो गफ्फार ने नाम रखा गोविंद इन्दौर (ईएमएस) तीन महिलाओं सहित मुस्लिम समाज के सात लोगों ने हिन्दू धर्म स्वीकार करते गोमूत्र, मिट्टी और 10 प्रकार के पवित्र जल से स्नान कर भगवा वस्त्र धारण कर अपने नाम परिवर्तित कर लिए। जिनमें परवीन बी को पल्लवी, इरफान को ईश्वर, गफ्फार को गोविंद, मोहम्मद यूनुस को मोहनलाल, रुकैया बी को रुक्मिणी और तमन्ना का नामकरण तन्नू किया गया है। मुस्लिम धर्म से सनातन धर्म अपनाने वाले सात लोगों में तीन महिलाएं और चार पुरूष है। तथा इनमें एक इंदौर और बाकी मंदसौर जिले के रहने वाले हैं। विहिप नेता संतोष शर्मा के अनुसार खजराना गणेश मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ इन लोगों की घर वापसी कराई गई है। बताया जा रहा है कि खजराना गणेश मंदिर आने के पूर्व इन सभी ने पाटीदार धर्मशाला खजराना में ही पंडितों के सानिध्य में गोमूत्र, मिट्टी और 10 प्रकार के पवित्र जल से स्नान किया। इसके बाद भगवा वस्त्र धारण कर ये सभी खजराना गणेश मंदिर पहुंचे। खजराना के ही रहने वाले हैदर का नाम हरि रखा गया हरि का कहना है कि मैं हिंदू सनातन धर्म से बहुत प्रभावित हूं। उन्होंने किसी धर्म का नाम लिए बिना कहा कि वहां दूसरे धर्म के विनाश की बात कही जाती है। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों के अनुसार धर्म परिवर्तन के बाद हरि के पास कट्टरपंथियों के फोन आना शुरू हो गए हैं। वे उसे लगातार फोन कर जान से मारने की धमकी दे अपशब्द कह रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों का कहना है कि हम सब उनके साथ हैं। और एहतियातन प्रशासन को भी इत्तिला देते सातो को सुरक्षित जगह पहुंचा दिया गया है। आनन्द पुरोहित/ 27 अप्रैल 2024