खेल
25-May-2024
...


-पिच का मिजाज देखकर दोनों ही टीमें रणनीति बनाने में जुटी नई दिल्ली,(ईएमएस)। आईपीएल का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रविवार को चेन्नई में होने जा रहा है। इस मुकाबले में पिच का रोल अहम होगा। पिच बल्लेबाजों को मदद करने वाली है या गेंदबाजों को। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइटराइडर्स और पैट कमिंस की अगुआई वाली सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल के फाइनल में आमने सामने हैं। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में रविवार को खेले जाने वाले इस महामुकाबले को लेकर दोनों टीमें कमर कस चुकी हैं और पिच का मिजाज जानकर रणनीति बना रही हैं। एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच पारंपरिक तौर पर गेंदबाजों को फायदा पहुंचाने वाली है, खासतौर पर स्पिनर्स को। इस स्पिन फ्रेंडली विकेट पर बल्लेबाजों के लिए मुश्किल होने वाली है। बल्लेबाज को बड़ी पारी खेलनी है तो उन्हें सेट होना पड़ेगा। एक बार सेट होने के बाद बल्लेबाज बढ़ी पारी खेल सकते हैं। इस पिच पर हमेशा से गेंदबाजों का बोलबोला रहा है। यहां दोनों ही टीमें पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करनी चाहेंगी। इस सीजन यहां 8 मैच खेले गए हैं जहां चेस करने वाली टीम पांच मैचों में विजयी रही है। फाइनल में भी इस पिच का रोल अहम रहने वाला है। चेपॉक में अभी तक 84 आईपीएल मैच खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम यहां फायदे में रही है। उसे 49 मैचों में जीत मिली है जबकि चेस करने वाली टीमें 35 मुकाबलों में विजयी रही है। - इस सीजन में दोनों टीमें दो बार आमने-सामने आ चुकी हैं कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आईपील फाइनल में पहुंच चुकी हैं। इस सीजन में दोनों टीमें दो बार आमने-सामने आ चुकी हैं जहां दोनों ही बार केकेआर जीता है। आंकड़ों की मानें तो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ केकेआर का पलड़ा भारी है। केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद अभी तक 27 बार मैदान में भिड़ चुके हैं। 18 मैचों में केकेआर ने बाजी मारी है तो वहीं हैदराबाद 9 मैचों में विजयी रहा है। केकेआर के खिलाफ हैदराबाद का हाई स्कोर 228 रन है जबकि हैदराबाद के खिलाफ केकेआर का बेस्ट स्कोर 208 रन रहा है। पैट कमिंस ने दिग्गज अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कप्तान के रुप में कमिंस दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। कमिंस ने इस सीजन 17 विकेट लिए हैं। कुंबले ने भी 2010 में आरसीबी की कप्तानी करते हुए 17 विकेट लिए थे। इस लिस्ट में 19 विकेट के साथ शेन वॉर्न टॉप पर हैं। हेनरिक क्लासेन के अर्धशतक के बाद बाएं हाथ के स्पिनरों शाहबाज अहमद और अभिषेक शर्मा के फिरकी के जादू से सनराइजर्स हैदराबाद ने दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हराकर फाइनल में पहुंची है। हैदराबाद के 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान टीम ध्रुव जुरेल (35 गेंद में नाबाद 56, सात चौके, दो छक्के) और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (42) की उम्दा पारियों के बाजवूद सात विकेट पर 139 रन ही बना सकी। सनराइजर्स की ओर से शाहबाज ने 23 रन देकर तीन जबकि अभिषेक ने 24 रन देकर दो विकेट चटकाए थे। टीमें : कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नीतिश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, साकिब हुसैन, मुजीब उर रहमान, गट एटिकिंसन, अल्लाह गजांफर। सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन , एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, मयंक मार्कंडेय, उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स , राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, उपेंद्र यादव, जे सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी, मार्को यानसेन, आकाश महाराज सिंह, मयंक अग्रवाल। सिराज/ ईएमएस 25मई24 ------------