खेल
07-Jan-2026
...


ऑकलैंड (ईएमएस)। न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स का कहना है कि उनका लक्ष्य भारत दौरे के साथ ही टी20 विश्वकप में भी बेहतर प्रदर्शन करना है। फिलिप्स आजकल सुपर स्मैश टी20 लीग में खेल रहे हैं। इसमें वह बाएं हाथ से खेलते हुए दिखे। इस क्रिकेटर का कहना है कि वह बांए हाथ से खेलने के विकल्प का प्रयोगा बांए हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ कर सकते हैं। उनका कहना है कि भारतीय टीम के पास अक्षर पटेल जैसे लेफ्ट-आर्म स्पिनर हैं, जिनके खिलाफ बाएं हाथ से बल्लेबाजी करना फायदेमंद रहेगा। फिलिप्स ने हालांकि कहा कि बांए हाथ से बल्लेबाजी का प्रयोग व पूरी तरह विचार करने के बाद ही करेंगे। इस बल्लेबाज ने कहा इसका प्रयोग मैं तब करूंगा, जब खोने के लिए कुछ न हो। आखिरी ओवरों में, जब जोखिम लेने के अलावा कोई विकल्प न हो। फिलिप्स के निशाने पर कई बड़े रिकॉर्ड भी हैं। उन्होंने अपने पिछले टी20 मुकाबले में ओटागो की ओर से नाबाद 90 रन बनाए। अब उन्हें टी 20 में 2000 रन पूरे करने के लिए केवल 71 रनों की और जरूरत है। ऐसा करते ही वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। अब तक मार्टिन गप्टिल, केन विलियमसन और ब्रेंडन मैकुलम ही 2000 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज हैं। ओटागो की ओर से खेलते हुए उन्होंने लेफ्ट-आर्म स्पिनर जेडन लेनॉक्स के खिलाफ न सिर्फ छक्का जड़ा, बल्कि शानदार कवर ड्राइव भी खेला। यह प्रयोग किसी एक गेंद तक सीमित नहीं था, बल्कि पूरी रणनीति का हिस्सा था। गिरजा/ईएमएस 07 जनवरी 2026