राज्य
02-Jun-2024
...


-डोटासरा का दावा- इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी जयपुर (ईएमएस)। देश में लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। अब 4 जून को चुनाव परिणाम आने से शेष हैं। इधर, चुनाव परिणामों को लेकर राजनेताओं की धड़कनें बढ़ गई हैं। बीती शाम चुनावी एग्जिट पोल के आंकड़े आने के बाद देश में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनती हुई नजर आ रही है। इधर, एग्जिट पोल के आंकड़ों को लेकर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जहां एग्जिट पोल के आंकड़ों को एक तरफ बताया। वहीं गोविंद सिंह डोटासरा ने दावा किया कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एग्जिट पोल के आंकड़ों पर पलटवार करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर अपनी प्रतिक्रिया दी। इसमें उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह धमकाने वाली भाषा का इस्तेमाल परसों की पब्लिक रैली में किया था उसी का असर आज एग्जिट पोल्स में दिख रहा है और चैनल उसी डर में भाजपा को एक तरफा जीतता हुआ दिखा रहे हैं। जनहित इसी में है कि एग्जिट पोल्स का हाल 2004 की तरह हो। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी चुनावी एग्जिट पल पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसका जवाब दिया। डोटासरा एग्जिट पोल के आंकड़ों को लेकर कतई सहमत नहीं हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि एक्जिट पोल छोड़िए एक्जेट आंकड़ा जनता के पोल में आएगा और भाजपा प्रत्याशियों के मोरिया बोलेंगे। राजस्थान में कांग्रेस एवं गठबंधन के साथी मिलकर बड़ी जीत हासिल करेंगे और देश में इंडिया गठबंधन बहुमत से सरकार बनाएगा। पवन सोनी/ईएमएस 02 जून 2024