10-Jun-2024


-सहायक यंत्री और कार्यपालन अभियंता फिर बने अधीक्षण यंत्री व चीफ इंजीनियर भोपाल (ईएमएस)। लोकसभा चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद पहला बड़ा तबादला आदेश जल संसाधन विभाग ने जारी किया है। मंत्री तुलसी सिलावट के विभाग ने अलग-अलग जिलों में पदस्थ सहायक यंत्री, कार्यपालन यंत्री स्तर के अफसरों को दो पद ऊपर का चार्ज देते हुए प्रभारी मुख्य अभियंता और प्रभारी अधीक्षण अभियंता बना दिया है। इनकी पदस्थापना भी बदल दी गई है। उधर 11 साल से अधिक समय से जल संसाधन विभाग के पदेन उपसचिव के रूप में मंत्रालय में काम कर रहे अधीक्षण यंत्री वीएस टेकाम को राज्य शासन ने मूल विभाग में लौटा दिया है। टेकाम को सात जून को ही जारी आदेश में आयुक्त कमांड क्षेत्र विकास संचालनालय भोपाल पदस्थ किया गया है। बताया जाता है कि प्रमोशन नहीं होने के कारण बने हालातों को देखते हुए विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रभार दिए जाने की यह व्यवस्था लागू की गई है। प्रभार के इस खेल में सीनियर इंजीनियरों को बायपास भी किया जा रहा है जिसका विरोध भी हो रहा है और पिछले दिनों कुछ इंजीनियर इसी के विरोध में हाईकोर्ट चले गए थे। इसमें प्रभारी प्रमुख अभियंता को लेकर भी शिकायत थी। इस मामले में ताजा अपडेट यह है कि विभाग द्वारा अधीक्षण यंत्री पद से सेवानिवृत्त होने के बाद प्रभारी प्रमुख अभियंता बनाए गए शिरीष मिश्रा के वित्तीय पावर फिर बहाल कर दिए हैं। इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका के बाद कोर्ट ने इसमें रोक लगाई थी। इसके बाद कोर्ट में जवाब पेश करने के उपरांत अब विभाग ने मिश्रा को फिर प्रभारी प्रमुख अभियंता का दायित्व सौंपते हुए वित्तीय अधिकार भी सौंप दिए हैं। इन्हें दिया दो ऊंचे पदों का प्रभार एके डेहरिया का मूल पद कार्यपालन यंत्री जल संसाधन -2 बैतूल का है जिन्हें मुख्य अभियंता बैनगंगा कछार सिवनी और अधीक्षण यंत्री सिवनी व छिंदवाड़ा के प्रभार के बाद अब प्रभारी मुख्य अभियंता गंगा कछार रीवा पदस्थ किया गया है। राजाराम मीना कार्यपालन यंत्री तवा परियोजना मंडल नर्मदापुरम के पास प्रभारी अधीक्षण यंत्री तवा परियोजना मंडल नर्मदापुरम का प्रभार था और अब उन्हें प्रभारी मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग नर्मदापुरम पदस्थ कर दिया गया है। युवराज बारके कार्यपालन यंत्री केन बेतवा लिंक परियोजना मंडल छतरपुर को प्रभारी अधीक्षण यंत्री केन बेतवा लिंक परियोजना मंडल छतरपुर से हटाकर अब प्रभारी मुख्य अभियंता धसान केन कछार सागर पदस्थ किया गया है। एसके वर्मा कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग ग्वालियर को प्रभारी अधीक्षण यंत्री निचला चंबल मंडल मुरैना से अब प्रभारी मुख्य अभियंता यमुना कछार ग्वालियर पदस्थ किया गया है। आरडी अहिरवार कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग जबलपुर को प्रभारी मुख्य अभियंता धसान केन कछार सागर से अब प्रभारी मुख्य अभियंता चंबल बेतवा कछार भोपाल पदस्थ किया गया है। पीसी महाजन कार्यपालन यंत्री बंजर नदी परियोजना संभाग बैहर जिला बालाघाट को प्रभारी मुख्य अभियंता यमुना कछार ग्वालियर से प्रभारी अधीक्षण यंत्री निचला चंबल मंडल मुरैना पदस्थ किया गया है। कुमकुम कौरव सहायक यंत्री जल संसाधन संभाग छिंदवाड़ा को प्रभारी कार्यपालन यंत्री छिंदवाड़ा से अब प्रभारी अधीक्षण यंत्री जल संसाधन मंडल छिंदवाड़ा बना दिया गया है। विनोद / 10 जून 24