क्षेत्रीय
21-Jun-2024
...


राजधानी से गुजरने वाली ट्रैने बनी चोरो को सॉफ्ट टारगेट भोपाल(ईएमएस)। राजधानी से गुजरने वाले ट्रैने चोरो के लिये सॉफ्ट टारगेट बनती जा रही है। ताजा हुई दो घटनाओ में अज्ञात आरोपियो ने लाखो का माल चोरी कर लिया। जीआरपी से मिली जानकाीर के अनुसार नागपुर के गांधी नगर इलाके में रहने वाली 41 वर्षीय उषा शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया कि वह 23 मई को मथुरा से नागपुर जाने के लिये जीटी एक्सप्रेस के कोच बी-04 में सफर कर रही थी। ट्रैन के भोपाल पहुंचने और यहॉ से रवाना होने के दौरान देखा तो उनका लेडीज पर्स चोरी हो चुका था। उस समय ट्रैन प्लेटफॉर्म से जाने लगी थी। चोरी गये पर्स के भीतर मंगलसूत्र, अंगूठी, दो सोने की अंगूठी, चांदी की पायल, बिछिया, एटीए, आधार कार्ड सहित अन्य कीमती सामान रखा था। बाद में उन्होने नागपुर पहुंचक मामला दर्ज कराया था। वहॉ पुलिस ने जीरो पर प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही के लिये केस डायरी भोपाल जीआरपी को भेजी है। दूसरी वारदात 29 मई को हरियाणा के पिल्ला खेरा जमिन थाना क्षेत्र के रहने वाले 25 वर्षीय जतिन अत्री के साथ हुई। वह दिल्ली से सिकंदराबाद जाने के लिए तेलंगाना एक्सप्रेस में सफर कर रहा था। सफर के दौरान उनकी नींद लग गई थी। ट्रैन के भोपाल स्टेशन पर पहुंचने पर उनकी ऑख खुली। जागने के बाद उसने देखा तो पता चला की उनके गहरी नींद में होने के बीच ही उसकी कमर में बंधा साइड बैग अज्ञात बदमाश ने उड़ा दिया था। चोरी गये बैग के भीतर महंगा आई फोन मोबाइल सहित दो मोबाइल सहित जरुरी दस्तावेज और नकदी रखी थी। जतिन ने भी नागपुर पहुंचकर पुलिस में शिकायत की थी। दोनो मामलो में करीब 10 लाख का माल चोरी होने का अनुमान है। नागपुर से मिली केस डायरी के आधार पुलिस ने दोनो ही घटनाओ में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला कायम कर आगे की जॉच शुरु कर दी है। जुनेद / 21 जून