क्षेत्रीय
30-Aug-2025
...


इंदौर(ईएमएस)। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने आज इंदौर में अपनी कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) यात्रा का एक नया स्वर्णिम अध्याय जोड़ दिया। यह अवसर न केवल बैंकिंग इतिहास में यादगार बन गया, बल्कि भारतीय शास्त्रीय संगीत के संरक्षण की दिशा में भी एक मील का पत्थर साबित होगा ध्रुपद संस्थान को मिला सशक्त संबल इस अवसर पर माननीय चेयरमैन सी. एस. शेट्टी ने भोपाल स्थित ध्रुपद संस्थान न्यास को ₹97.76 लाख का CSR के द्वारा सहयोग प्रदान किया। यह सहयोग मात्र आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि भारत की आत्मा माने जाने वाले शास्त्रीय संगीत और संस्कृति को संरक्षित करने का संकल्प है। कार्यक्रम में ध्रुपद परंपरा के विश्वविख्यात स्तंभ, पद्मश्री पंडित उमाकांत गुंदेचा, पखावज वादन के अप्रतिम धुरंधर पंडित अखिलेश गुंदेचा, संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती धानी गुंदेचा तथा सचिव अनंत गुंदेचा विशेष रूप से उपस्थित रहे। भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष श्री शेट्टी ने अपने संबोधन में कहा – “बैंकिंग केवल वित्तीय लेन-देन नहीं, बल्कि समाज की सांस्कृतिक और नैतिक धरोहर को सहेजने का माध्यम भी है। ध्रुपद केवल संगीत नहीं, यह भारत की आत्मा की आवाज़ है।” भारतीय स्टेट बैंक का यह सहयोग शास्त्रीय संगीत के संरक्षण में एक बहुत छोटा सा प्रयास है जिसे आने वाली पीढ़ियां लाभान्वित हो l भोपाल सर्किल ने इस CSR को करके शास्त्रीय संगीत के संरक्षण के क्षेत्र में एक बहुत अच्छा कदम उठाया है ध्रुपद संस्थान की ओर से पद्मश्री उमाकांत गुंदेचा ने भावुक शब्दों में कहा है “SBI ने केवल हमें नहीं, बल्कि भारत की उस हजारों साल पुरानी परंपरा को संबल दिया है, जिसे दुनिया ‘ध्रुपद’ के नाम से जानती है। यह सहयोग आने वाली पीढ़ियों के लिए अमृत बनेगा।SBI ने हमारा सपना पूरा कर दिया जिससे कि हम भविष्य की नई पीढ़ी को प्रशिक्षित कर पाएंगे।” समारोह के अंत में भोपाल सर्कल के मुखिया डीएमडी चंद्र शेखर शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा – “CSR तभी सार्थक है जब उससे समाज की आत्मा जुड़ती है। आज का दिन उसी भारतीय स्टेट बैंक का शास्त्रीय संगीत में आत्मिक जुड़ाव का प्रतीक है।” इंदौर का यह आयोजन केवल एक CSR गतिविधि नहीं बल्कि संस्कृति और वित्तीय संस्थानों के अद्भुत संगम का उदाहरण है। SBI ने यह साबित किया कि अब बैंक केवल खातों और लेन-देन तक सीमित नहीं रहते, बल्कि कला और संस्कृति से भी रिश्ता जोड़ते हैं l इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक भोपाल सर्कल के महाप्रबंधक कुंदन ज्योति एवं अन्य उच्च अधिकारी भी सम्मिलित रहेl धर्मेन्द्र, 30 अगस्त, 2025