क्षेत्रीय
30-Aug-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। शहर के देहात बैरसिया थाना इलाके में नरसिंहगढ़ रोड पर रॉग साइड से आ रहे ट्रैक्टर ने किसान को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में जानलेवा चोटें आने से किसान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार ग्राम बमेला खेड़ली, नजीराबाद में रहने वाले भीकम सिंह राजपूत पिता विशन सिंह राजपूत (50) पेशे से किसान थे, साथ ही वो दूध का भी व्यवसाय करते थे। गुरुवार सुबह वह अपनी भैंस बेचने के लिए गये थे। भैंस को बेचने के बाद वो पैदल वापस घर लौट रहे थे। दोपहर करीब ढाई बजे भीकम सिंह नरसिंहपुर रोड पहुंचे थे, वहॉ से थोड़ा आगे जाकर उन्हें बस पकड़नी थी। तभी गलत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें चपेट में ले लिया। ट्रैक्टर का पहिया उनके शरीर के ऊपर से गुजर जाने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया है। मौके पर मौजूद लोगो ने पुलिस को टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर का नंबर बताया है, जिसके आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जुनेद / 30 अगस्त