खेल
17-Jul-2024
...


बेंगलुरू (ईएमएस)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी ललित उपाध्याय को उम्मीद है कि इस बार उनकी टीम अपने पदक का रंग बदलने में सफल रहेगी। भारतीय टीम ने पिछले ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। इस बार हालांकि भारतीय टीम को कठिन ग्रुप मिला है। इसमें उसके पूल चरण में ही ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, अर्जेंटीना जैसे दिग्गजों से मुकाबला करना है। ललित ने कहा ,‘‘ओलंपिक में पूल पर ध्यान देना सही नहीं है क्योंकि सभी टीमें पूरी तैयारी के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने आती हैं। ऐसे में हम मैच के हिसाब से रणनीति बनायेंगे और हर मैच में सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे।’’ भारतीय टीम पेरिस ओलंपिक से पहले मानसिक मजबूती के लिए स्विटजरलैंड के माइक होर्न्स बेस में तीन दिवसीय शिविर के बाद नीदरलैंड में अभ्यास मैच भी खेलेगी। भारतीय टीम को ओलंपिक में पूल बी के पहले मैच में 27 जुलाई को न्यूजीलैंड से जबकि 29 जुलाई को अर्जेंटीना, 30 जुलाई को आयरलैंड और एक अगस्त को बेल्जियम और दो अगस्त को पूर्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला करना है। इस खिलाड़ी ने कहा कि सभी उत्साहित है और टीम को पदक जीतने का पूरा भरोसा है। गिरजा/ईएमएस 17जुलाई 2024