खेल
18-Jul-2024
...


मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर का मानना है कि रिंकू सिंह टेस्ट में भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर सकते हैं। रिंकू ने पिछले आईपीएल में अपने प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में जगह बनायी थी उसके बाद से ही वह लगातकर बेहतर प्रदर्शन कर सीमित ओवरों के प्रारुप में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं हालांकि उन्हें अभी तक टेस्ट खेलने का अवसर नहीं मिला है। राठौर का मानना ​​है कि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के पास टेस्ट टीम में जगह बनाने की पर्याप्त क्षमताएं है। राठौर ने कहा कि अगर उन्हें अवसर दिया जाए तो रिंकू निश्चित रूप से लाल गेंद के प्रारूप में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। राठौर ने कहा, जब मैं रिंकू को नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए देखता हूं, तो मुझे ऐसा कोई तकनीकी कारण नहीं दिखता कि रिंकू टेस्ट बल्लेबाज के तौर पर सफल नहीं हो सकते। मुझे लगता है कि उन्होंने टी20 क्रिकेट में एक बेहतरीन फिनिशर के रूप में अपनी पहचान बनाई है पर अगर आप उनके प्रथम श्रेणी के रिकॉर्ड को देखें, तो उनका औसत 50 से ऊपर है। इसी प्रकार का औसत टेस्ट के लिए चाहिये होता है। उन्होंने साथ ही कहा, रिंकू बहुत शांत स्वभाव के भी हैं। इसलिए अगर उन्हें अवसर दिया जाए, तो वह अच्छे टेस्ट बल्लेबाज बनकर उभरेंगे। गिरजा/ईएमएस 18जुलाई 2024