मौतों की संख्या 19 पर पहुंची, अब तक 31 मामले दर्ज; 5 बच्चों का इलाज चल रहा राजकोट (ईएमएस)। गुजरात में चांदीपुरा वायरस से संक्रमित मरीजों के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। आज राजकोट में 3 और पंचमहल जिले में 1 बच्चे की मौत हो गई। इससे मरने वालों की संख्या बढक़र 19 हो गई है। राज्य में अभी तक चांदीपुरा वायरस के 31 संदिग्ध केस सामने आए है, जिसमें से 5 मरीजों का इलाज चल रहा है। राजकोट जिले में ही अब तक 5 संदिग्ध मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमे मोरबी के राशि प्रदीप सहरिया को 12 जुलाई को राजकोट सिविल में भर्ती कराया गया था, जिसकी 14 जुलाई को मौत हो गई। पडधारी के हड़मतिया के 2 वर्षीय प्रदीप गोविंदभाई राठौड़ को 9 जुलाई को भर्ती कराया गया था और 15 जुलाई को उसकी मौत हो गई। जेतपुर के हुमाया गांव के 8 वर्षीय कालू चंपूलाल को 15 जुलाई को भर्ती कराया गया था और उसी दिन उसकी मौत हो गई थी। इसके अलावा, मध्य प्रदेश के 13 वर्षीय सुजाकुमार धनकन को 16 जुलाई को भर्ती कराया गया था और उसी दिन मौत हो गई थी। जबकि 3 वर्षीय रितिक राजाराम मुखिया को 14 जुलाई को भर्ती कराया गया था और 17 जुलाई को उसने दम तोड़ दिया।