-पांच-पांच सौ रुपये के नोट जेब में रखते हुए दिखाई दिए -जमीन की पैमाइस के नाम पर यह पैसे लिए गए फिरोजाबाद (ईएमएस)जिले की शिकोहाबाद तहसील तैनात में एक कानूनगो भृष्टाचार के मामले में फंस गए है।एसडीएम की जांच रिपोर्ट के बाद इन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।शनिवार को इन कानूनगो का इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें यह एक सख्श से पांच-पांच सौ रुपये के कई नोट लेकर जेब में रखते हुए दिखाई दिए थे।इंटरनेट मीडिया पर दावा किया गया था कि एक जमीन की पैमाइस के नाम पर यह पैसे लिए गए है। कानूनगो और पैसे देने वाला सख्श दोनों ही गर्म कपड़े पहने है इसलिए वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि यह पुराना और सर्दियों के मौसम का है।कानूनगो की पहचान रजनीश शर्मा के रूप में हुयी है जो कि जिले की शिकोहाबाद तहसील में तैनात है और खैरगढ़ इलाके में इनकी पोस्टिंग है।शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हुआ जिसमें एक सख्श पांच-पांच सौ रुपये के कुछ नोट दे रहा है और रजनीश शर्मा उन नोटों को जेब में रखकर गाड़ी में बैठकर जा रहे है। हालांकि इस मामले में किसी ने शिकायत तो नहीं की है लेकिन तहसील प्रशासन ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच पड़ताल की।कानूनगो की भूमिका संदिग्ध मिलने पर एसडीएम सुश्री विकल्प ने जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जिसके आधार पर कानूनगो को सस्पेंड कर दिया गया है।