-मोहम्मद सुलेमान को स्वास्थ्य विभाग से हटाया भोपाल(ईएमएस)। मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन सरकार ने शुक्रवार को 10 वरिष्ठ अधिकारियों के नवीनपदस्थापना आदेश जारी किए। इसमें अतिरिक्त मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी शामिल है। 1989 बैच के आईएएस अधिकारी और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग तथा प्रवासी भारतीय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव 1989 बैच के आईएएस अधिकारी मोहम्मद सुलेमान को कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया गया है। वहीं, कृषि उत्पादन आयुक्त तथा परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे 1990 बैच के आईएएस अधिकारी और अतिरिक्त मुख्य सचिव एसएन मिश्रा को गृह विभाग का एसीएस बनाया गया है। परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार यथावत रखा है। उच्च शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव संसदीय कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे 1992 बैच के आईएएस अधिकारी केसी गुप्ता को लोक निर्माण विभाग का अपर मुख्य सचिव और संसदीय कार्य विभाग का प्रभार यथावत रखा है। गृह विभाग के प्रमुख सचिव 1993 बैच के आईएएस अधिकारी संजय दुबे को प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी बनाया गया है। आयुष विभाग तथा लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग के प्रमुख सचिव तथा राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी भोपाल का प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे 1993 बैच के आईएएस अनिरुद्ध मुकर्जी को मध्य प्रदेश भवन नई में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी बनाया गया है। सहकारिता विभाग की प्रमुख सचिव 1994 बैच की आईएएस अधिकारी दीपाली रस्तोगी को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव 1996 बैच के आईएएस डीपी आहूजा को मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग, आयुष विभाग, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग का प्रमुख सचिव और मत्स्य महासंघ का प्रबंध संचालक और राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव और खाद्य सुरक्षा विभाग के आयुक्त 2000 बैच के आईएएस अधिकारी विवेक पोरवाल को राजस्व विभाग का प्रमुख सचिव और राहत आयुक्त एवं पुर्वास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। विमानन तथा जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव और मध्यप्रदेश माध्यम के संचालक के अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे 2000 बैच के आईएएस अधिकारी संदीप यादव को लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव्र, गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग का प्रमुख सचिव, प्रवासी भारतीय विभाग का प्रमुख सचिव तथा स्वास्थ्य सेवाएं का आयुक्त एवं खाद्य सुरक्षा आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जनसंपर्क आयुक्त 2006 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. सुदाम पंढरीनाथ खाड़े को जनसंपर्क विभाग का सचिव, जनसंपर्क आयुक्त के साथ ही मध्य प्रदेश माध्यम के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।