- कुलदीप सेंगर को मिला बृजभूषण शरण सिंह का समर्थन - बयान से सियासी हलकों में मचा बवाल नई दिल्ली (ईएमएस)। उन्नाव रेप केस के आरोपी और पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को लेकर एक बार फिर सियासत गरमा गई है। इस बार विवाद की वजह बने हैं पूर्व सांसद और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह, जिन्होंने खुले तौर पर सेंगर का समर्थन करते हुए उन्हें निर्दोष बताया है। बृजभूषण के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में तीखी बहस शुरू हो गई है। मीडिया से बातचीत में बृजभूषण शरण सिंह ने कुलदीप सेंगर के खिलाफ कार्रवाई को “षड्यंत्र” करार दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह उनके खिलाफ भी एक समय “विश्वव्यापी साजिश” रची गई थी, वैसी ही साजिश सेंगर के खिलाफ भी हुई। बृजभूषण ने कहा, “मेरे मामले में जनता मेरे साथ खड़ी हो गई, इसलिए मैं बाहर आ सका, लेकिन सेंगर को वह समर्थन नहीं मिल पाया।” उन्होंने धरना-प्रदर्शनों और विपक्षी राजनीति पर भी सवाल उठाए। बृजभूषण ने कहा कि क्या देश धरनों और सड़कों पर उतरने से चलेगा? उन्होंने यह भी जोड़ा कि कुलदीप सेंगर कई वर्षों तक जेल में रहे, लेकिन उनके परिवार या समर्थकों ने कभी सड़कों पर उतरकर दबाव की राजनीति नहीं की। उन्होंने न्यायपालिका पर भरोसा किया और कानूनी प्रक्रिया का पालन किया। अब जब अदालत ने उन्हें जमानत दी है, तो इसका सम्मान किया जाना चाहिए। पूर्व सांसद ने यह भी दावा किया कि सेंगर को फंसाने वाले लोग आज भी सक्रिय हैं और धरना देने वाले लोग किसी न किसी “प्रेरणा” से संचालित हो रहे हैं। उनके मुताबिक, इसके पीछे कोई बड़ी ताकत काम कर रही है। बृजभूषण शरण सिंह के इस बयान ने राजनीतिक माहौल को और संवेदनशील बना दिया है। विपक्षी दलों ने इसे पीड़ितों की भावनाओं के खिलाफ बताते हुए कड़ी आलोचना की है। वहीं, समर्थक इसे न्यायिक प्रक्रिया और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से जोड़कर देख रहे हैं। कुल मिलाकर, सेंगर को लेकर दिया गया यह समर्थन बयान आने वाले दिनों में राजनीतिक टकराव को और तेज कर सकता है।