राज्य
02-Aug-2024
...


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने नसरूल्लागंज में कांग्रेसजनों के साथ टिफिन पार्टी के साथ की संगठनात्मक चर्चा भोपाल (ईएमएस)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी आज सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा के नसरूल्लागंज पहुंचे और वहां ग्राम इटावा में वरिष्ठ कांग्रेसजनों, ब्लाक अध्यक्ष, बूथ प्रभारी, बीएलए और कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक कर आगामी कार्ययोजना, संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर चर्चा की। इस दौरान श्री पटवारी ने बुधनी विधानसभा के ग्राम वासुदेव स्थित बजरंग कुटी के श्री रामानंद आश्रम धाम में पूजा अर्चना कर दर्शन कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। श्री पटवारी ने स्नेह, मोहब्बत की दुकान जो कांग्रेस पार्टी की मूल भावना है उसी भावना को सार्थक करने के उद्देश्य से सभी कांग्रेसजनों के साथ बैठकर संयुक्त रूप से लगभग दो सौ प्रकार के ग्रामीण व्यंजनों का लुफ्त उठाया। श्री पटवारी ने एक साथ टिफिन पार्टी कर एकजुटता का परिचय दिया। इससे आपस में कार्यकर्ताओं के अंर्तमन में प्रेम बढ़ा है। श्री पटवारी ने कहा कि टिफिन पार्टी के माध्यम से अपनों के बीच बैठकर भोजन करने का आनंद अद्भुत अनुभूति प्रदान करता है, इस तरह के कार्यक्रम आपस में स्नेह, मान-सम्मान और संवाद बनाये रखने का सबसे सशक्त और मजबूत माध्यम है, जिसकी आज हम सभी को सबसे पहली प्राथमिकता है। श्री पटवारी ने बुधनी के नसरूल्लागंज में कांग्रेसजनों को आज फिर वहीं नारा दिया ‘‘आधी रोटी खायेंगे और बुधनी में कांग्रेस को जितायेंगे’’ हम सभी के साझा प्रयास से उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की विजयश्री निश्चत है। श्री पटवारी ने कहा कि कांग्रेस बुधनी का उपचुनाव पंचायत चुनाव की तरह हर बूथ पर लेड़गी। मेरा बूथ-मेरा वैभव अभियान चलाकर कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाया जायेगा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पसंद से ही जमीनी कार्यकर्ता को कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी बुधनी में बनाया जायेगा और यहां कांग्रेस की विजय सुनिश्चित होगी। श्री पटवारी ने क्षेत्र के नागरिकों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि बुधनी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का विधायक बनने पर यहां का विकास सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि मैं एक कार्यकर्ता हूं और आपकी पीड़ा को भलीभांति समझता हूं। एक-एक कार्यकर्ता को एकजुट करना और संगठन को मजबूत बनाना मेरी पहली प्राथमिकता है। नसरूल्लागंज में कांग्रेस की बैठक में सीहोर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती, पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल, पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल, महेश राजपूत, विक्रम मस्ताल, बलवीर तोमर, धर्मेन्द्र चौहान, राजेन्द्र यादव, देवीसिंह ठाकुर, अजय पटेल, अशोक भाटी, प्रेमनारायण गुप्ता, गुलाब बाई ठाकुर, देवेन्द्र ठाकुर, संजय पटेल, ममता कीर, सुरेश सेठी, गणेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।