बक्सर जिले में टुड़ीगंज स्टेशन के पास धरौली में हुआ ट्रेन हादसा बक्सर,(ईएमएस)। बिहार के बक्सर जिले में टुड़ीगंज स्टेशन के पास धरौली में मगध एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 20802) हादसे का शिकार हो गई। नई दिल्ली से पटना जा रही यह ट्रेन अचानक दो हिस्सों में बंट गई। फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। मगध एक्सप्रेस डुमरांव स्टेशन से 8 मिनट की देरी से सुबह 11:00 बजे चली थी और 11:06 मिनट पर टुड़ीगंज स्टेशन पार करने के बाद ही हादसे का शिकार हो गई। हालांकि, ट्रेन के पटरी से उतरने की पुष्टि नहीं हो पाई है। घटना के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और जांच जारी है। इस घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन अभी तक किसी बड़े नुकसान की कोई सूचना नहीं है। रेलवे ने आवश्यक कदम उठाते हुए यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की है। बताया जा रहा है कि एस 7 कोच की कप्लिंग टूटने से मगध एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई। इस कारण एस 7 डिब्बा एसी कोच के साथ आगे बढ़ गया, जबकि बाकी ट्रेन वहीं खड़ी रह गई। दो हिस्सों में बंटने से ट्रेन के यात्रियों में हड़कंप मच गया। जब वास्तविक स्थिति बताई गई तब स्थिति सामान्य हुई। फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। हिदायत/ईएमएस 08सितंबर24